Sports

कोहली ने मैदान पर चलाया तीर और फिर जोड़े हाथ, इंटरनेट पर विराट के इस Video से मची सनसनी| Hindi News



IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान विराट कोहली के एक एक्शन का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. केपटाउन टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसकी पूरी दुनिया कायल हो गई है. विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान मैदान पर पहले तीर चलाया और फिर अपने दोनों हाथ जोड़ लिए. विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 
कोहली ने मैदान पर चलाया तीर और फिर जोड़े हाथमोहम्मद सिराज ने केपटाउन टेस्ट के पहले ही दिन बुधवार को छह विकेट झटककर टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया. इसी बीच जब साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर केशव महाराज पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आए तो उस दौरान स्टेडियम में राम सिया राम सॉन्ग बजने लगा. इसके बाद विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा लूटी है. राम सिया राम सॉन्ग बजते ही टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अचानक धनुष और बाण वाला पोज देकर तीर चलाया. विराट कोहली ने इसके बाद फिर अपने दोनों हाथ जोड़ लिए.
 (@xpolice4) January 3, 2024

 (@akshit_aman) January 3, 2024

 (@Imjyotii_) January 3, 2024

 (@mufaddal_vohra) January 3, 2024

इंटरनेट पर विराट के इस Video से मची सनसनी
विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रनों पर समेट दिया. मोहम्मद सिराज ने लगातार नौ ओवर के अपने पहले स्पैल में 15 रन देकर छह विकेट झटककर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. फिर भारत ने चार विकेट पर 153 रन बनाकर 98 रन की बढ़त हासिल की, लेकिन एक भी रन जोड़े बिना 11 गेंद में छह विकेट गंवा दिए. भारत के छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और जो खिलाड़ी नाबाद रहा, उसका भी खाता नहीं खुला.
भारत ने मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल की
लुंगी एनगिडी (30 रन देकर तीन विकेट) और कैगिसो रबाडा (38 रन देकर तीन विकेट) ने अंत के छह में से पांच विकेट झटके जिससे उन्होंने बढ़त 100 से कम रहने दी और मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल की क्योंकि शुरुआती दिन इस पिच पर 23 विकेट गिरे. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में आक्रामकता के साथ अधिक सतर्कता भी दिखाई जिससे उसने स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए और अभी वह 36 रन से पीछे है. (IANS से इनपुट)



Source link

You Missed

Congress 'puppet' in NC's hands; its decisions cooked in Abdullahs' kitchen: BJP on J&K RS polls
Top StoriesOct 24, 2025

कांग्रेस एनसी की गुलाम है; जम्मू-कश्मीर विधान परिषद चुनावों पर बीजेपी ने कहा कि उसके निर्णय अब अब्दुल्ला परिवार के किचन में पकाए जाते हैं।

श्रीनगर: भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में शासन करने वाली राष्ट्रीय कांफ्रेंस (एनसी) का एक…

Moradabad news,hindi news,up news,local news, मुरादाबाद समाचार, हिंदी समाचार, यूपी समाचार, लोकल समाचार।

Scroll to Top