Uttar Pradesh

UP Constable Bharti 2024: यूपी कांस्टेबल की एक और भर्ती में मिली आयु सीमा की छूट, देखें पूरी जानकारी



UP Constable Bharti 2024 Age limit Relaxation: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती जारी है. इधर यूपी पुलिस में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल नागरिक पुलिस एवं कांस्टेबल पीएसी की एक और भर्ती पहले से चल रही थी. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई थी. अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों को भर्ती में एक और राहत देने की घोषणा की है. गौरतलब है कि 60244 कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों की मांग के बाद आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई थी. अब स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए भी आयु सीमा में छूट देने का ऐलान किया गया है.

यूपीपीबीपीबी की ओर से जारी नई नोटिस के अनुसार उक्त भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा में 2 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी. बता दें कि नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गई थी.

इनके लिए है मौकाबताते चलें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के माध्यम से कुल 546 पद भरे जाने हैं. इनमें पुरुषों के लिए 350 पद एवं महिलाओं के लिए 196 पद शामिल हैं. पदों के लिए वालीबॉल, बास्केट बॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस समेत कई अन्य स्पोर्ट्स में कुशल खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं. इन खेलों में उम्मीदवार की ओर से नेशनल लेवल से लेकर इंटर स्टेट, इंटर यूनिवर्सिटी एवं नेशनल स्कूल लेवल तक के खेल आयोजन में भाग लेना अनिवार्य है.इसके अलावा उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-RPF Recruitment 2024: RPF में कांस्टेबल, SI की बंपर भर्ती, 2200+ वैकेंसी, 10वीं पास भी भरें फॉर्मगेट स्कोर के हैं कई फायदे , IIT में एडमिशन से लेकर सरकारी नौकरी तक आता है काम, देखें पूरी डिटेल
.Tags: Constable recruitment, Sarkari Naukri, UP policeFIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 20:52 IST



Source link

You Missed

The bitter truth
Top StoriesJan 31, 2026

The bitter truth

When MS Dhoni endorses a wellness product, it rarely stays within niche health circles. His recent association with…

arw img
Uttar PradeshJan 31, 2026

हर क्यूब में स्वाद का तड़का, हर बाइट में चाइनीज़ टेस्ट, घर पर ऐसे बनाएं चिली पनीर! – News18 हिंदी

homevideosघर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल चिली पनीर, रेसिपी के लिए देखें वीडियो!X घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट…

Scroll to Top