Uttar Pradesh

UP Board Exam: चुटकियों में हल हो जाएंगे मैथ के सवाल, अच्छे नंबर लाने की ये हैं ट्रिक्स



अंजली सिंह राजपूत, लखनऊ. UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो चुका है. बोर्ड एग्जाम के लिए बच्चे तैयारी में लगे हुए हैं. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि मैथ में अच्छे नंबर लाने के लिए बच्चों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

मैथ में कैसे मिलते हैं नंबरमैथ में स्टेप बाय स्टेप मार्किंग होती है. यानी अगर आपने फॉर्मूले सही लिखे हैं और लास्ट में आपका उत्तर गलत हो रहा है तब भी आपको कुछ नंबर मिलेंगे. मैथ के सब्जेक्ट में अच्छी चीज यह है कि सवाल का जितना हिस्सा सही होगा उतना नंबर मिल जाएगा.

नहीं होती निगेटिव मार्किंगस्टूडेंट की जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड परीक्षा में किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होती है. ऐसे में परीक्षा के दौरान समय बचने पर स्टूडेंट एक्सट्रा एफर्ट कर सकते हैं.

किस तरह के पूछे जाते हैं सवालमैथ में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते हैं. कई शार्ट टाइप सवाल पूछे जाते हैं. वेरी शार्ट टाइप सवाल पूछे जाते हैं और लांग टाइप सवाल भी पूछे जाते हैं. कुछ टॉपिक होते हैं जो बार-बार पूछे जाते हैं. लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर इसमें काफी सहायक हो सकते हैं. सब कुछ पढ़ेंगे तो हो सकता है उतने अच्छे नंबर ना आएं, आप भटक जाएं और प्रैक्टिस आपकी ना हो पाए.

अपने नोट्स से करें तैयारीपरीक्षा के पहले अच्छे नंबर लाने के लिए स्टूडेंट कई तरह के प्रयास करते हैं. जिसमें अलग-अलग किताबें या फिर कोचिंग संस्थान शामिल होते हैं. जबकि बच्चों को सिर्फ अपने नोट्स से तैयारी और प्रैक्टिस करनी चाहिए.

इन बातों का भी रखें ध्यान

अच्छे नंबर लाने के लिए लास्ट ईयर के पेपर सॉल्व करें.

जो टॉपिक हर बार पूछे जाते हैं उनकी 1 लिस्ट बना लें.

फॉर्मूले पर विशेष फोकस करें, क्योंकि फॉर्मूले के बिना आप प्रश्नों को हल नहीं कर सकते हैं.

फॉर्मूला आधारित प्रश्नों की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें.

मैथ कोई याद करने वाला सब्जेक्ट नहीं है, इसलिए प्रैक्टिस ही बच्चों को परफेक्ट बना सकती है.

परीक्षा के लिए अब कम समय बचा है इसलिए जो टॉपिक मजबूत हैं उन पर ज्यादा काम करने की जरूरत है.

जो चीजें अभी तक नहीं सीख पाए हैं या फिर वो टॉपिक आपको नहीं समझ आते हैं उन पर टाइम खराब ना करें.

परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए टाइम मैनेजमेंट भी बहुत जरूरी है.

ऐसे में स्टूडेंट्स को कम से कम रोजाना 3 घंटे मैथ सब्जेक्ट की प्रैक्टिस करनी चाहिए.

कैलकुलेशन की बिल्कुल भी गलती ना करें.

ये भी पढ़ें-School News: 10वीं में बड़ी संख्‍या में पढ़ाई छोड़ रहे बच्‍चे, दो साल में 40 लाख स्टूडेंट्स हो गए फेल Board Exams Date 2024: बोर्ड परीक्षाओं के लिए इन छात्रों की तय हो गई डेट, यहां अभी भी इंतजार, जानें डिटेल 
.Tags: Board exams, Education news, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 13:20 IST



Source link

You Missed

Key member of Lawrence Bishnoi gang deported from US, arrested in Delhi
Top StoriesOct 25, 2025

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक प्रमुख सदस्य को अमेरिका से निर्वासित कर दिया गया, दिल्ली में गिरफ्तार किया गया

लखविंदर नाम का एक निवासी है, जो कैथल जिले के टिट्रम गांव में रहता है। वह जून में…

Gaza ‘Disneyland strategy’ aims to rebuild enclave, weaken Hamas, expert says
WorldnewsOct 25, 2025

गाजा में ‘डिज्नीलैंड रणनीति’ का लक्ष्य एन्क्लेव को पुनर्निर्मित करना और हामास को कमजोर करना: एक विशेषज्ञ

गाजा में शांति के लिए संवाद का एक नया विचार तेजी से लोकप्रिय हो रहा है – स्ट्रिप…

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

मथुरा समाचार : हेमा मालिनी से लेकर पुनीत इस्सर तक…बिखेरेंगे जलवा, ब्रज रज उत्सव की शुरू हुई उल्टी गिनती

ब्रज रज उत्सव मथुरा में देखने को मिलेगा, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के…

Scroll to Top