Uttar Pradesh

खुशखबरी…पैरों की परेशानी है तो डायबिटीज मरीज न लें टेंशन, GSVM की इस क्लीनिक में मिलेगा पक्‍का इलाज!



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: डायबिटीज के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें पैरों से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि उन्हें एक ही जगह पर पूरा इलाज मिल सकेगा. दरअसल कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डायबिटिक फुट केयर क्लीनिक की शुरुआत हुई है. इसमें पैरों से जुड़ी हर समस्या का इलाज इसी क्लीनिक पर मिल सकेगा.

बता दें कि शुगर और डायबिटीज मरीज अक्सर पैरों से जुड़ी समस्याओं से ग्रसित रहते हैं, लेकिन अब उन्हें अपने पैरों से जुड़ी हर समस्या का इलाज एक ही जगह मिलेगा. कानपुर के डायबिटिक फुट केयर क्लीनिक मरीज के पैरों का ख्याल रखेगा. शुगर मरीजों में हमेशा पैरों में घाव की समस्या बनी रहती है. अगर हल्की सी चोट भी लग जाती है तो वह घाव के रूप में तब्दील हो जाती है. वहीं, एड़ियों में अगर कटने की समस्या आने लगती है, तो सर्दी के पूरे सीजन में परेशान रहते हैं. अब इन सभी समस्याओं के हल के लिए उन्हें अलग-अलग विभागों और अलग-अलग विशेषज्ञों के पास चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि इस क्लीनिक पर हर प्रकार का इलाज मिल सकेगा.

न्यूरोपैथी मशीन भी मंगाई गईवहीं इलाज करने के लिए खास न्यूरोपैथी मशीन भी मंगाई गई है. इस मशीन के माध्यम से पैरों के किस हिस्से में अधिक दबाव पड़ रहा है, कहीं नस में खून का थक्का तो नहीं जम रहा है, यह सब चीजों का पता मशीन बताएगी. हैलट अस्पताल में डायबिटिक फुट लैब में यह न्यूरोपैथी मशीन आपके पैरों का पूरा हाल बताएगी.

डायबिटीज मरीजों के लिए खुशखबरी! इस खास बैंडेज से जल्द ठीक होंगे घाव; रिसर्च में मिली बड़ी कामयाबी

डायबिटिक फुट केयर क्लीनिक की हुई है शुरुआतडॉ शिवेंद्र वर्मा ने बताया कि डायबिटिक मरीजों को हमेशा पैरों में काफी समस्याएं रहती हैं. पैरों में जलन और मांसपेशियों में दर्द की समस्या लेकर भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं. अब ऐसे सभी मरीजों की इलाज के लिए यहां पर विशेष डायबिटिक फुट लैब बनाई गई है. जहां पर पैरों से जुड़ी समस्याओं का सारी जांच हो सकेंगी और डायबिटिक फुट केयर क्लीनिक भी शुरू किया गया है. इससे मरीजों को बहुत सहूलियत मिलेगी.

.Tags: Diabetes, Health News, Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 06:09 IST



Source link

You Missed

authorimg
Sudan's Paramilitary Killed Hundreds Including Hospital Patients In Darfur, Residents Say
Top StoriesOct 30, 2025

सूडान की सैन्य पार्टिसान ने दरफुर में अस्पताल के मरीजों सहित सैकड़ों लोगों को मार डाला, निवासी कहते हैं।

सूडान की सैन्य बलों ने पश्चिमी दरफुर क्षेत्र के शहर एल-फाशर में एक अस्पताल में मरीजों सहित कई…

Scroll to Top