Most expensive player in IPL history: आगामी आईपीएल ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. कुल 333 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए शामिल हुए हैं. इसमें 10 टीमें मिलकर 77 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बोली लगाएंगी. इन 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. इस ऑक्शन से पहले यह जान लेते हैं कि अब तक इस लीग के इतिहास का सबसे महंगा क्रिकेटर कौन रहा है. आपको सुनकर हैरानी हो सकती है, यह कोई भारतीय नहीं, बल्कि इंग्लिश प्लेयर है.
यह खिलाड़ी है अब तक का सबसे महंगा क्रिकेटरइंडियन प्रीमियर लीग के 16 सीजन में जिस खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजियों को सबसे बड़ी बोली लगाने पर मजबूर कर दिया. वह हैं इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन. उन्हें पिछले ही सीजन में 18.50 करोड़ रुपए देकर पंजाब किंग्स ने अपने स्क्वॉड से जोड़ा था. दिलचस्प बात यह है कि इस लीग इतिहास के टॉप-3 सबसे महंगे प्लेयर पिछले ही सीजन के रहे. कुरेन के बाद 2023 आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के युव ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद बेन स्टोक्स पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन और इतिहास, दोनों की तीसरी सबसे बड़ी बोली लगाते हुए 16.25 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल किया था.
2023 में ऐसा रहा सबसे महंगे प्लेयर का प्रदर्शन
आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे प्लेयर सैम कुरेन ने 2023 सीजन में 14 मैच खेलते हुए बल्ले से 27.60 की औसत और 135.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 203 रन बनाए थे. वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 10 विकेट चटकाए थे. उनके ओवरऑल आईपीएल करियर पर नजर डालें तो 46 मैच खेलते हुए 613 रन बनाए हैं. वहीं, इतने ही मैचों में वह 42 विकेट लेने में सफल हुए हैं.
भारत का सबसे महंगा प्लेयर
आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय प्लेयर का नाम युवराज सिंह है. युवराज को साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स(अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 2022 में 15 करोड़ 25 लाख रुपये देकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा था. आईपीएल के टॉप-10 सबसे महंगे प्लेयर्स में सिर्फ दो ही भारतीय शामिल हैं.
आईपीएल इतिहास के टॉप-10 महंगे क्रिकेटर्स
सैम कुरेन (पंजाब किंग्स) – 18.50 करोड़कैमरून ग्रीन (मुंबई इंडियंस) – 17.50 करोड़बेन स्टोक्स (चेन्नई सुपर किंग्स) – 16.25 करोड़क्रिस मॉरिस (राजस्थान रॉयल्स) – 16.25करोड़निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जाएंट्स) – 16 करोड़युवराज सिंह (दिल्ली डेयरडेविल्स) अब दिल्ली कैपिटल्स – 16 करोड़पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स) – 15.50 करोड़इशान किशन (मुंबई इंडियंस) – 15.25 करोड़काइल जैमीसन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) – 15 करोड़बेन स्टोक्स (राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स) – 14 करोड़
Higher education regulator bill heads to JPC
NEW DELHI: Amid fierce protests and objections by the Opposition members, Union education minister Dharmendra Pradhan on Monday…

