Sports

Sunil Gavaskar Statement on rohit Sharma and Hardik Pandya after mumbai indians sacked captaincy ipl 2024 | Mumbai Indians: रोहित थके हुए दिख रहे थे… सुनील गावस्कर के बयान से सनसनी, हार्दिक को लेकर भी कही ये बात



Sunil Gavaskar on Rohit Sharma Captaincy : पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अगले सीजन की नीलामी से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बजाय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी सौंपी है. इस बीच दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थके हुए महसूस कर रहे थे. 
गावस्कर ने दिया बड़ा बयानअपने जमाने के दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नवनियुक्त कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम में नई सोच लेकर आएंगे. रोहित थके हुए नजर आ रहे थे और पिछले कुछ साल से उन्होंने बल्लेबाजी में पर्याप्त योगदान नहीं दिया. भारत की टी20 टीम के कप्तान हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने दुबई में मंगलवार को होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले अपनी टीम से जोड़ा.
हार्दिक को बनाया नया कप्तान
मुंबई ने बाद में हार्दिक को अपना नया कप्तान नियुक्त किया. रोहित और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हैं. इन दोनों के नेतृत्व में उनकी टीम ने 5-5 खिताब जीते हैं. मुंबई इंडियंस हालांकि 2021 के बाद खिताब नहीं जीत पाया और 2022 में वह अंतिम स्थान पर रहा था. गावस्कर ने कहा कि ऐसा रोहित के थके हुए होने के कारण हो सकता है क्योंकि वह लगातार सिर्फ आईपीएल टीम ही नहीं बल्कि भारत के कप्तान की भूमिका भी निभा रहे थे.
टीम के लिए फायदा
गावस्कर ने एक निजी टीवी चैनल से कहा, ‘हमें इसे (हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाना) सही या गलत के रूप में नहीं देखना है. उन्होंने ये फैसला टीम के फायदे के लिए लिया है. हम कह सकते हैं कि रोहित का यहां तक कि बल्लेबाजी में भी योगदान थोड़ा कम हो गया है. इससे पहले रोहित बल्लेबाजी में काफी योगदान देते थे लेकिन पिछले कुछ वर्षों में वे 9वें या 10वें नंबर पर रहे हैं. पिछली बार उन्होंने प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन मुंबई इंडियंस में जो जोश पहले दिखाई देता था वैसा नहीं दिखाई दिया.’
‘थक गए होंगे रोहित’
गावस्कर ने आगे कहा, ‘ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि वह (रोहित) लगातार क्रिकेट खेलते रहे हैं जिससे वह थक गए होंगे. वह लगातार भारतीय टीम और फिर मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थे.’ हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने 2022 में अपने डेब्यू सत्र में ही खिताब जीता था जबकि इस साल उसकी टीम उप-विजेता रही थी. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने गावस्कर का मानना है कि हार्दिक ने गुजरात की टीम के साथ खुद को साबित किया है और मुंबई इंडियंस में उनकी वापसी से टीम में नई सोच जुड़ेगी.
हार्दिक के पास युवा सोच
टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर ने कहा, ‘मुंबई ने ये फैसला कर लिया है. वह (हार्दिक) कप्तानी के मामले में युवा खिलाड़ी है जो गुजरात टाइटंस को दो बार फाइनल में पहुंचाकर और एक बार खिताब दिलाकर खुद को साबित कर चुके हैं. मैनेजमेंट ने इसी सोच के साथ हार्दिक को कप्तान बनाया है, क्योंकि कई बार आपको नई सोच की जरूरत पड़ती है और वह टीम में नई सोच जोड़ सकता है. मुझे लगता है जो फैसला किया गया उससे मुंबई इंडियंस को नुकसान नहीं फायदा ही होगा.’ (एजेंसी से इनपुट)
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

unique story of this woman wife make painting take Inspiration husband now earning more, पति का मिला साथ, तो पत्नी के हाथों के हुनर से किया कमाल, गजब है वर्षा की कहानी

Last Updated:December 23, 2025, 16:30 ISTMoradabad News: पुरुष प्रधान देश में जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज…

Scroll to Top