Uttar Pradesh

PM मोदी ने दी सौगात, 857 करोड़ की परियोजनाओं से UP के इन 5 जिलों को सीधा फायदा



वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में रेल इन्फ्रा से जुड़ी विभिन्न रेल परियोजनाओं राष्ट्र को समर्पित कीं. 857 करोड़ की ये परियोजनाएं पूर्वांचल रेलवे की तस्वीर बदल देंगी. इन परियोजनाओं में अमान परिवर्तन (मीटर गेज से ब्राडगेज) रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण शामिल है. इसके अलावा पीएम मोदी ने वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई.

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में न्यू पं. दीन दयाल उपाध्याय – न्यू भाऊपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया. इससे पूर्वी डीएफसी पर तेज स्पीड से मालगाड़ियां चल सकेंगी. इससे कम लागत में अधिक माल ढुलाई संभव होगी, साथ ही राज्य में औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी.

मऊ-दोहरीघाट ट्रेन भी शुरूमऊ-दोहरीघाट ट्रेन को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई. ये लाइन चालू हो जाने से दोहरीघाट के साथ ही बड़हल गंज, हाटा, गोला गगहा तक सभी लोगों को फायदा होने वाला है. इंदारा-दोहरीघाट गेज परिवर्तन ( मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तन) परियोजना लोकार्पित किए जाने से ट्रेनों की रफ्तार निश्चित रूप से बढ़ेगी. 35 किमी लंबे इंदारा-दोहरीघाट रेलमार्ग के लिए 165 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था. 20 अक्तूबर 2016 को तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इंदारा जंक्शन पर आमान परिवर्तन की आधारशिला रखी थी. जिले के तीन ब्लॉक क्षेत्र के 100 गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा.

बलिया-गाजीपुर रेल ट्रैक का दोहरीकरणबलिया-गाजीपुर रेलखंड दोहरीकरण परियोजना राष्ट्र का भी लोकार्पण आज हुआ. 564 करोड़ की 65 किमी लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण से ट्रेनों की रफ्तार तो बढ़ेगी ही, साथ ही बड़े शहरों से सीधी कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी. जौनपुर जिले में जफराबाद बाईपास कॉर्ड रेल लाइन के निर्माण से जौनपुर जंक्शन एवं जौनपुर सिटी स्टेशन के बीच की दूरी कम हुई है. इससे यात्रा समय में कमी आएगी, साथ ही सेक्शन की परिचालन क्षमता में बढ़ोतरी होगी. इन सभी परियोजनाओं के पूर्ण होने से मऊ, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर जिलों को लाभ मिलेगा और पूर्वांचल की तस्वीर बदलेगी.
.Tags: Indian Railways, Narendra modi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 20:05 IST



Source link

You Missed

Sightings of 'shadowy figure' trigger panic among security guards in Bengal assembly
Top StoriesOct 30, 2025

बंगाल विधानसभा में सुरक्षा गार्डों में दहशत का माहौल बन गया है, ‘चित्रित आकार’ के दृश्यों के कारण

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के परिसर में रात में एक “छायादार आकृति” देखे जाने की खबरों के बाद…

5-month-old girl dies following administration of herbal cough syrup, other medications in MP's Chhindwara
Top StoriesOct 30, 2025

MP के चिंदवाड़ा में पांच महीने की लड़की की मौत, जड़ी-बूटियों से बने खांसी के दवा और अन्य दवाओं के सेवन के बाद

मेरी बेटी को सोमवार को खांसी, जुकाम और बुखार था। हमने सबसे पहले बिचुआ टाउन में स्थित सरकारी…

Scroll to Top