Uttar Pradesh

25 रुपये के आवेदन में पाएं 92000 की नौकरी, 10वीं पास के लिए शानदार मौका



Sarkari Naukri : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की कोशिश कर रहे लोगों के लिए एक अवसर है. उत्तर प्रदेश सरकार में नक्शा बनाने वाले यानी कार्टोग्राफर के पद पर भर्ती निकली है. कार्टोग्राफर के पद पर भर्ती उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं जल विभाग के अंतर्गत होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद पर कुल 283 वैकेंसी है. इसमें 172 वैकेंसी सामान्य पद चयन, 78 विशेष पद चयन और 33 पद सामान्य चयन कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत हैं.

नक्शानवीस और मानचित्रक भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 के स्कोर के आधार पर की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी 2022 में शामिल हुए हैं और उनके पास वैध स्कोर कार्ड है. पीईटी 2022 में वास्तविक स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या इससे कम यानी निगेटिव मार्क्स पाने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्ट नहीं किया जाएगा.

25 रुपये है अप्लीकेशन फीस 

उत्तर प्रदेश सरकार में निकली नक्शानवीश और मानचित्रकार के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है. अप्लीकेशन फीस का पेमेंट डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई चालान/एससबीआई कलेक्ट के जरिए किया जा सकता है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2024 है.

शैक्षिक योग्यता

हाईस्कूल पास होने के साथ कार्टोग्राफी में डिप्लोमा किया होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो यह 18 से 40 साल है. लेकिन अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और ऐसी अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलती है.

कितनी मिलेगी सैलरी

यूपी सरकार में नक्शानवीस के पद पर भर्ती होने के बाद वेतनमान 29200- 92300/- (Grade Pay 2800/-) Level-5 होगा.

यूपी नक्शानवीस भर्ती नोटिफिकेशन 2023 http://164.100.181.233/document/Files/UP005/UploadNotices/2312141709134138_C.pdf

ये भी पढ़ें-IIT से पढ़ाई, UPSC के लिए छोड़ी लाखों की नौकरी, पहली बार में बने IRS, फिर बन गए IASNavy Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए 1 लाख से अधिक सैलरी की नौकरी, लड़कियां फ्री में करें अप्लाई
.Tags: Government jobs, Govt Jobs, UP newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 18:22 IST



Source link

You Missed

सेमियालता की खेती से चमकी गुमला के किसानों की किस्मत, सालाना 3 लाख की कमाई
Uttar PradeshNov 15, 2025

Agra News: अब घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को पुलिस नहीं करेगी परेशान, मिलेगा इनाम और देगी सम्मान

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को अब पुलिस परेशान नहीं करेगी. इसे…

Scroll to Top