Uttar Pradesh

100 या 200 नहीं… यहां सिर्फ 50 रुपये में मिलता है अनलिमिटेड खाना, मेन्‍यू सुनकर ही मुंह में आ जाएगा पानी​



विजय कुमार/नोएडाः अगर आप नोएडा में रहते हैं और घर जैसा खाना खाना चाहते हैं, तो एक जगह आपका दिल जीत लेगी. खास बात यह है कि खुराक ज्यादा होने पर भीआपको यहां अलग से रोटी लेने की जरूरत नहीं है. मात्र 50 रुपए में अनलिमिटेड खाना मिलेगा. इसके साथ ही यहां साफ सफाई का खास ध्यान रखा जाता है, ताकि आपको खाना खाने के बाद कोई दिक्‍कत न हो. हालांकि इस फूड कार्ट की एक शर्त है कि अगर कोई खाना बर्बाद करता है तो उस पर 10 रुपये का फाइन लगता है.

यूपी के गौतम बुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर 53 में कंचन जंगा मार्केट के पास गुप्‍ताजी का फूड कोर्ट है. यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में छात्र और नौकरी करने वालों के साथ मध्‍यम वर्ग के लोग खाना खाते हैं. इस फूड कोर्ट पर 50 रुपये में अनलिमिटेड खाना मिलता है.

आठ आइटम खाकर हो जाएगा दिल खुशगुप्ता जी फूड कोर्ट पर आपको 50 रुपये और 60 रुपये की थाली मिलेगा. इसमें अनलिमिटेड खाना मिलेगा. एक सादा थाली में दाल, कढ़ी पकोड़ा, सूखी सब्जी, रायता, मीठी खीर, रोटी, अचार और सलाद मिलेगी. वहीं, 60 रुपये वाली थाली में सादा थाली के आइटम के साथ मटर पनीर की सब्‍जी मिलेगी. आप चाहें तो अपनी थाली में चौथी सब्जी का भी ऑप्शन रख सकते हैं. दुकानदार अभिषेक गुप्ता के मुताबिक, हमारे यहां हर रोज 400 से अधिक लोग खाना खाने आते हैं. जबकि महीने की कमाई करीब 1.50 लाख रुपये है.

कई सालों से चल रहा फूड कोर्टअभिषेक गुप्ता ने बताया कि वो साल 2009 से फूड कोर्ट का काम करते हैं. अनलिमिटेड खाने का आइडिया उनके पिता वीरपाल गुप्ता का है. लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान के रखते हुए हम मसाले खुद अपने सामने पिसवाकर डालते हैं. इसके साथ सब्जी में सरसों के तेल का प्रयोग करते हैं. हर रोज मेन्‍यू बदलता रहता है.

ग्राहकों का मन पसंद है गुप्ता जी का फूड कोर्टगुप्ता जी फूड कोर्ट पर खाना खाने आए विमल ने बताया कि हम यहां पर हर रोज खाना खाते है. यह खाना हेल्दी रहता है. इससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्‍कत नहीं होती है. वहीं, एक अन्‍य ग्राहक तनिष्क ने बताया कि यहां खाने में मसाले परफेक्ट होते हैं, तो रोटी के दो ऑप्शन मिल जाते हैं. जब मन करे तंदूरी रोटी या फिर तवा रोटी खा सकते हैं.

.Tags: Food, Food 18, Noida newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 12:00 IST



Source link

You Missed

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top