नई दिल्ली: वर्ल्ड टूर फाइनल के मुकाबले शुरू हो गए है. भारत के किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को अपने पहले मुकाबले में हरा दिया. साथ ही भारत की पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन को 38 मिनट में 21-14, 21-16 से हरा कर पहला मैच अपने नाम कर लिया है.
श्रीकांत ने की जीत के साथ शुरुआत
वर्ल्ड टूर फाइनल्स में श्रीकांत की जीत के साथ शुरूआत की है. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को सीधे गेम में हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में जीत के साथ शुरूआत की. इससे पहले 2014 में सत्र के आखिरी इस टूर्नामेंट में नॉकआउट चरण तक पहुंचे श्रीकांत ने पोपोव को ग्रुप बी के मुकाबले में 42 मिनट के भीतर 21-14, 21-16 से हराया. दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने शानदार खेल दिखाते हुए दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी को हराया.
इस तरह से जीते श्रीकांत
पहला गेम शुरूआत में करीबी रहा लेकिन ब्रेक तक श्रीकांत ने 11- 9 की बढत बना ली. इसके बाद लगातार पांच अंक लेकर स्कोर 16 . 10 किया और जल्दी यह यह गेम जीत लिया. दूसरे गेम में वह 1 . 4 से पिछड़ रहे थे लेकिन जल्दी वापसी करते हुए ब्रेक तक दो अंक की बढत बना ली. यह बढत जल्दी ही 14 -9 की हो गई लेकिन फिर अंतर 19 -14 का रह गया. टोमा के लांग शॉट से श्रीकांत को चार मैच अंक मिले और बेहतरीन नेट प्ले से उन्होंने मुकाबला जीत लिया. अब उनका सामना तीन बार के जूनियर विश्व चैम्पियन थाईलैंड के कुंलावुत वितिदसर्न से होगा
सिंधु ने जीता मैच
भारत की बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु ने भी जीत के साथ शुरुआत की है. सिंधु ने शुरू में ही 5-2 की बढत बना ली. लेकिन यह अंतर जल्दी ही घटकर 7-6 का हो गया. सिंधु ने इसके बाद लगातार दस अंक लेकर पहला गेम जीता. दूसरे गेम में लाइन ने बेहतर प्रदर्शन करके 4-2 की बढत बनाई.सिंधू ने ब्रेक के समय 11-10 की बढत ले ली थी. ब्रेक के बाद उसने बढत 17-13 की कर ली और फिर लाइन को कोई मौका नहीं दिया. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन को 21-14, 21-16 से हराया.
अश्विनी-रेड्डी की जोड़ी हारी
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को जापान की दूसरी वरीयता प्राप्त नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा की जोड़ी ने 21- 14, 21 -18 से मात दी. भारतीय जोड़ी मुकाबले में कही दिखी ही नहीं और आसानी से मुकाबला गंवा बैठी.
Australian PM sparks debate with plan to strengthen hate speech laws after Bondi attack
NEWYou can now listen to Fox News articles! In the wake of the mass shooting attack at Bondi…

