IND vs SA 1st ODI, KL Rahul Statement : जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए सीरीज के शुरुआती वनडे (IND vs SA 1st ODI) में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने 3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद राहुल का दो साल पुराना ‘जख्म’ हरा हो गया.
अर्शदीप बने मैन ऑफ द मैचभारत के युवा तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और आवेश खान (Avesh Khan) ने जोहानिसबर्ग में गदर काटा और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे (India-South Africa 1st ODI) में मिलकर 9 विकेट लिए. इससे मेजबानों की पारी 27.3 ओवर में महज 116 रन पर सिमट गई. फिर भारतीय टीम ने डेब्यूटेंट साई सुदर्शन (नाबाद 55) और श्रेयस अय्यर (52) के अर्धशतकों की मदद से 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
राहुल को याद आया 2 साल पुराना ‘दर्द’
कप्तान केएल राहुल इस बात से खुश थे कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी धरती पर कप्तान के रूप में आखिरकार जीत हासिल की. इसी के साथ वह पिंक वनडे में जीत दर्ज करने वाले भारत के पहले कप्तान बने. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के मकसद से इस मैच में गुलाबी जर्सी पहनकर खेलने उतरे थे. राहुल ने 2021-22 सीरीज में एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों में भारत की कप्तानी संभाली थी और टीम को सभी मैचों में हार झेलनी पड़ी.
क्या बोले राहुल?
वनडे सीरीज के कप्तान राहुल ने कहा, ‘पिछली बार मैंने कप्तान के रूप में साउथ अफ्रीका से तीन वनडे खेले और तीनों हार गया. अब दक्षिण अफ्रीका में जीत हासिल करना अच्छा है.’ राहुल ने सोचा था कि वह स्पिनरों को जल्दी आक्रमण पर लगाएंगे लेकिन तेज गेंदबाजों ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘हमारा प्लान स्पिनरों को जल्दी खेल में लाने का था, लेकिन शुरुआत में विकेट से काफी मदद मिली और तेज गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की.’
aaj ka vrishabh rashifal 20 December today taurus horoscope love career business, वृषभ राशि वाले आज इस भगवान की करें आराधना, बिगड़े काम बनेंगे, जीवन में लौटेगी खुशहाली
Last Updated:December 20, 2025, 00:26 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों को आज के दिन सावधान…

