Uttar Pradesh

जब एक गरीब कहता है कि… वाराणसी में बोले PM मोदी, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ मेरी परीक्षा



वाराणसी (उप्र). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में निकाली जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को सरकार द्वारा चलायी जा रही परियोजनाओं को लेकर जनता की प्रतिक्रिया जानने का अवसर करार देते हुए रविवार को कहा कि यह यात्रा खुद उनके लिये भी एक कसौटी और परीक्षा है कि जो उन्होंने कहा था वह वास्तव में जनता तक पहुंच भी रहा है या नहीं.

अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोदी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तमाम योजनाएं चलायी जा रही हैं, लेकिन अब भी खबर मिलती है कि फलां गांव में कोई व्यक्ति फलां योजना के लाभ से वंचित रह गया है, इसीलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है.

उन्होंने कहा, ”हमने तय किया कि फिर से एक बार देश भर में जाएं. सरकार की जो योजनाएं हैं… जिन्हें (लाभ) मिला है उनसे सुनें कि उन्हें क्या-क्या (लाभ) मिला. (लाभ) कैसे मिला. (लाभ) प्राप्त करने में कोई कठिनाई तो नहीं हुई. कोई रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी. (लाभ) जितना तय था उतना मिला या उससे कम मिला. एक बार जाएंगे तो इसका हिसाब-किताब भी हो जाएगा. यह विकसित भारत संकल्प यात्रा एक प्रकार से मेरी भी कसौटी है, परीक्षा है, मैं आपके मुंह से सुनना चाहता हूं और देशभर से सुनना चाहता हूं कि जैसा मैंने कहा था वैसा हुआ या नहीं.”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”मैंने देखा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जहां-जहां गई है, वहां पर सरकारी अधिकारियों पर सकारात्मक प्रभाव हुआ है. उनको अपने काम का संतोष होने लगा है.” उन्होंने कहा, ”बहुत कम ही लोग हैं जो इसकी ताकत समझते हैं कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से हो क्या रहा है. जब कोई अधिकारी या कर्मचारी यह बात सुनता है कि उसने कभी जिस फाइल पर काम किया था, उसके कारण किसी व्यक्ति की जिंदगी बच गई तो उसका भी काम करने का उत्साह कई गुना बढ़ जाता है.”

पीएम मोदी ने कहा, ”मैं भी सुनता हूं तो अच्छा लगता है. अभी एक बहन ने कहा कि गरीब और अमीर का भेद मिट गया है. जब एक गरीब कहता है कि मेरे घर में गैस का चूल्हा आते ही गरीबी और अमीरी का भेद खत्म हो गया है. उस संतोष की बात ही कुछ और है.”

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. काशी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री के काफिले पर लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों से वर्षा की. इसी दौरान उनका कारवां रोककर एक एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया. पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान काशी तथा आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 19,000 करोड़ रुपए से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.
.Tags: Kashi, Narendra modiFIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 18:47 IST



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top