Uttar Pradesh

अमृत सरोवर में मिला मगरमच्छ… ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू



आदित्य कृष्ण/अमेठी: यूपी के अमेठी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव में बने अमृत सरोवरमें मगरमच्छ की हलचल देखी गई. शौच के लिए गए ग्रामीणों में मगरमच्छ देखते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया. फिलहाल मगरमच्छ का पकड़ लिया गया है और उसे जल्द ही घाघरा या गोमती नदी में छोड़ा जाएगा.

मामला अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पिछूती गांव है. यहां पर गांव में बने अमृत सरोवर में मगरमच्छ देखा गया था. शौच के लिए गए ग्रामीणों में मगरमच्छ देखते ही हड़कंप मच गया. यह बात आग की तरह फैल गई कि गांव में मगरमच्छ आ गया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया. आपको बता दें कि गांव में ग्रामीणों की सजगता से बड़ी घटना टल गई, अन्यथा मगरमच्छ किसी को भी अपना शिकार बना सकता था.

स्थानीय मछुआरों की मदद से किया गया रेस्क्यूक्षेत्रीय वनाधिकारी मुसाफिरखाना संजय श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ से टीम आनी थी लेकिन, नहीं आ पाई. स्थानीय मछुआरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. जंगल क्षेत्र होने के कारण कहीं से भी मगरमच्छ आ गया था. इसे जल्द ही घाघरा या गोमती नदी में छोड़ा जाएगा.
.Tags: Amethi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 22:57 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top