Pro Hamas Banners, AUS vs PAK 1st Test : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी मेजबानी में खेले गए शुरुआती टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 360 रनों के अंतर से हरा दिया. ये मैच 4 दिन ही चल सका. इसी बीच हमास के सपोर्ट (Pro Hamas Banners) में बैनर लगाने के कारण पाकिस्तान के कुछ फैंस को पर्थ के स्टेडियम से बाहर कर दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन ही जीता टेस्टऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (164) के शतक की बदौलत पहली पारी में 487 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान की पहली पारी 271 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 5 विकेट पर 233 रन बनाकर घोषित कर दी. उस्मान ख्वाजा (90) शतक से चूक गए जिन्होंने दूसरी पारी में 190 गेंदों पर 9 चौके जमाए. पाकिस्तान की दूसरी पारी 30.2 ओवर में महज 89 रन पर सिमट गई. मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 3-3 विकेट लिए.
पर्थ स्टेडियम से फैंस को किया बाहर
पर्थ के स्टेडियम में कुछ पाकिस्तानी फैंस ने हमास के सपोर्ट में बैनर लहराए. फिर सुरक्षा अधिकारियों ने उन प्रशंसकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया. बता दें कि पाकिस्तान में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने भी जूतों पर फिलीस्तीन के सपोर्ट में कुछ लिखा था, लेकिन उन्हें मैच में इसकी अनुमति नहीं दी गई. इसी बीच कुछ फैंस स्टेडियम में बैनर लेकर पहुंच गए. इतना ही नहीं, उन्होंने ये बैनर स्टेडियम में लगाए भी, जिसके बाद उन पर एक्शन लिया गया.
मार्श बने हीरो
ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) बने प्लेयर ऑफ द मैचऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 107 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 90 रन बनाए. उन्होंने एक विकेट भी लिया. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद मार्श ने कहा, ‘पर्थ स्टेडियम में मेरा पहला टेस्ट मैच, इसलिए यह एक अच्छा एहसास है. बढ़त ज्यादा थी और इसलिए दबाव कम था, लेकिन यह एक मुश्किल विकेट था. इसलिए मुझे अपने शॉट खेलने से पहले परिस्थितियों का आकलन करना पड़ा. बल्लेबाजी मेरी प्राथमिकता है, हमारे पास इतना अद्भुत गेंदबाजी आक्रमण है. गेंद से योगदान देकर बहुत खुश हूं और बाबर को आउट करना बहुत अच्छा अहसास है.’

Rahul Gandhi calls CEC ‘protector of vote thieves’; says will present more proof soon
Similarly, mass deletion of voters has happened in Maharashtra, Haryana and Uttar Pradesh, he said.Millions of names of…