Sports

Avesh Khan shines as India takes hold India vs South Africa 1st ODI Johannesburg arshdeep singh ind vs sa | आवेश खान एक साल बाद खेले वनडे इंटरनेशनल मैच, साउथ अफ्रीका को कराया ‘सरेंडर’



India vs South Africa, 1st ODI : पेसर आवेश खान (Avesh Khan) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के सामने साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत के सामने सीरीज के शुरुआती वनडे मैच में जैसे ‘सरेंडर’ कर दिया. आवेश ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Khan) के साथ मिलकर रविवार को जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले (IND vs SA 1st ODI) में कमाल का प्रदर्शन किया.
अर्शदीप ने दिए ताबड़तोड़ झटकेसाउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्कराम (Aiden Markaram) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अर्शदीप सिंह ने विकेट लेने का सिलिसिला दूसरे ही ओवर में शुरू कर दिया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स (0) को बोल्ड किया. फिर अगली ही गेंद पर रासी वैन डेर डुसेन (0) को lbw कर पवेलियन की राह दिखा दी. टॉनी डी जोर्जी (28) ने कप्तान मार्कराम के साथ कुछ देर पारी संभाली और तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े. अर्शदीप ने टोनी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. फिर हेनरिक क्लासेन (6) को भी पवेलियन की राह दिखा दी. 
फिर आवेश ने कराया ‘सरेंडर’
अर्शदीप के बाद फिर आवेश खान ने गियर बदला और पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर मार्कराम (12) को बोल्ड कर स्कोर 5 विकेट पर 52 रन कर दिया. अगली ही गेंद पर विआन मुल्डर (0) lbw आउट हो गए. फिर पारी के 13वें ओवर में डेविड मिलर (2) को भी आवेश ने ही पवेलियन भेजा. केशव महाराज को (4) को आवेश ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया जिससे साउथ अफ्रीका का स्कोर 16.1 ओवर में 8 विकेट पर 73 रन हो गया.
एक साल बाद खेले वनडे
आवेश खान ने अपना पिछला वनडे इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में अक्टूबर 2022 में खेला था. इसके बाद उन्हें वनडे टीम में करीब एक साल बाद ही मौका मिला और उन्हें इसे दोनों हाथों से लपका. आवेश ने अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया. वह करियर में छठा वनडे इंटरनेशनल मैच ही खेल रहे हैं. 



Source link

You Missed

What Is the FCC? Federal Communications Commission’s Purpose Explained – Hollywood Life
HollywoodSep 20, 2025

फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन क्या है? फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन का उद्देश्य समझाया गया – हॉलीवुड लाइफ

जिमी किमेल के निलंबन ने हेडलाइन्स को अपने कब्जे में ले लिया है जब एबीसी ने कंट्रोवर्सी भरे…

Kurmis begin rail blockade in Jharkhand, defying prohibitory orders
Top StoriesSep 20, 2025

झारखंड में कुर्मी समुदाय ने रेलवे ब्लॉकेड शुरू किया, प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करते हुए

रांची: कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने और कुर्माली भाषा को संविधान के आठवें अनुसूची…

Scroll to Top