Uttar Pradesh

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: बाराबंकी में 5 जनवरी तक मेगा ब्लॉक, 20 ट्रेनों पर पड़ा असर



संजय यादव/बाराबंकी : भारतीय रेलवे ने बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद लाइन के दोहरीकरण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है. आने जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके तहत उत्तर रेलवे अपने संसाधन बढ़ाने में जुटा है. देश के प्रमुख रूटों पर दूसरी व तीसरी लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है. इसके अलावा स्टेशन पर प्लेटफार्म बढ़ाने, ओवरब्रिज बनाने आदि का कार्य भी चल रहा है.

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद जुटने वाली भीड़ को देखते हुए वहां तक रेल कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेल खंड का दोहरीकरण कार्य हो रहा है. साथ ही बाराबंकी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य शुरू किया गया है जो 05 जनवरी तक होगा. जिसके लिए ब्लॉक लिया गया है. यार्ड रिमॉडलिंग के कारण छपरा -मथुरा एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनों पर असर पड़ा है. इसके चलते कई ट्रेनों का निरस्त, मार्ग परिवर्तन और यात्रा आरंभ व समाप्त करने का स्टेशन बदल गया है.

सुविधाओं से अपडेट होगा स्टेशनबाराबंकी स्टेशन प्रभारी अधीक्षक पीयूष वर्मा का कहना है बाराबंकी अयोध्या रेल खंड का दोहरीकरण चल रहा है. अभी तक इस रूट पर सिंगल लाइन थी. अब डबल लाइन हो रही है . जिससे काफी गाड़ियां बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर रद्द हैं तथा कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. ट्रेनों के कैंसिल होने और रूट बदलने के चलते कुछ दिनों के लिये यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन इन तमाम कामों के पूरा होने के बाद बाराबंकी-अयोध्या डबल लाइन होने से निश्चित रूप से गाड़ियां भी बढ़ेगी और आने-जाने में कम समय भी लगेगा. जिससे यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी.
.Tags: Barabanki News, Indian railway, Local18, Train Canceled, Train cancellation, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 13:32 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top