Uttar Pradesh

ग्रेटर नोएडा: 20 फुट गहरे टैंक में सिक्योरिटी गार्ड को जमकर पीटा, फिर अस्पताल में हुई दर्दनाक मौत



नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ड्यूटी पर जा रहे सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड धीरज की पीटकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने मुख्य मार्ग से लगभग तीन सौ मीटर दूर बंद पड़ी कंपनी के करीब 20 फुट गहरे टैंक में ले जाकर सुरक्षाकर्मी की जमकर पिटाई की. बृहस्पतिवार सुबह गंभीर रूप से घायल सुरक्षाकर्मी टैंक के बाहर पड़ा मिला. फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया है.

दरअसल, हरदोई निवासी अरविंद दीक्षित भाइयों के साथ रोजा याकूबपुर गांव में रहते हैं. बड़े भाई नीरज कुमार और धीरज ग्रेटर नोएडा की निराला एस्पायर सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी थे. बीते कुछ दिनों से नीरज नाइट ड्यूटी और धीरज दिन में ड्यूटी में तैनात थे. बृहस्पतिवार सुबह करीब 8 बजे नीरज ने धीरज को कॉल कर ड्यूटी पर आने के लिए कहा. धीरज ने आधे घंटे में पैदल पहुंचने की बात कही, लेकिन धीरज नहीं पहुंचा.

इस बीच, नीरज लगातार कॉल करता रहा. करीब 10:45 बजे किसी ने कॉल रिसीव कर धीरज के बुरी तरह घायल होने की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने ईकोटेक-12 की बंद पड़ी कंपनी के गहरे टैंक के बाहर अधमरी हालत में मिले धीरज को नजदीकी सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां दोपहर लगभग 12 बजे धीरज ने दम तोड़ दिया. शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक सुरक्षाकर्मी धीरज के ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर नीरज समेत परिजनों ने उसके मोबाइल पर कई बार कॉल की. इसी बीच किसी ने फोन रिसीव किया. उसने कहा कि तुम्हारा भाई लड़की के साथ लाइव पकड़ा गया है. फोन रिसीव करने वाले ने धमकी भरे लहजे में नीरज से घर का पता पूछा और मौके पर आने को लिए कहा. नीरज ने ड्यूटी का हवाला देते हुए आने में असमर्थता जताई. इस पर फोन रिसीव करने वाले ने अपने साथी को बाइक से सोसाइटी भेजने की बात कही. हालांकि नीरज के पास कोई नहीं पहुंचा.

बिसरख थाने के एसीपी ने बताया कि पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर धीरज की हत्या की जांच कर रही है. साथ ही फोन रिसीव करने वाले पर ही वारदात का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों के मुताबिक धीरज की शादी हो चुकी थी. हालांकि, कुछ समय पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी.

परिजनों का दावा है कि आरोपियों ने धीरज को टैंक के अंदर ले जाकर पीटा, धीरज के शरीर पर चोट और बर्बरता के निशान भी हैं. लगभग पूरा शरीर नीला पड़ा था. वहीं गहरे टैंक में डंडे पड़े थे. टैंक के बाहर धीरज को घसीटे जाने के भी निशान भी मिले हैं.

डीसीपी सुनीति के. ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग के दौरान आरोपियों के निकलने की सूचना मिली. पुलिस संदिग्ध वाहन को रोकने का इशारा किया, हालांकि संदिग्ध बाइक सवार युवक वहां से भागे. पुलिस के मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक का पीछा किया, तो बाइक में पीछे बैठे युवक ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और फायरिंग की, जिसके बाद एक युवक के पैर में गोली लगी और दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. घटना में शामिल एक आरोपी योगेंद्र उर्फ मेजर को गिरफ्तार किया गया है.
.Tags: Greater noida newsFIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 19:27 IST



Source link

You Missed

LOCAL 18
Uttar PradeshNov 23, 2025

खाली पेट नींबू पानी इन लोगों के लिए जहर, अस्थियों का पिंजर हो जाएगी बॉडी, ये नशे से भी खतरनाक – उत्तर प्रदेश समाचार

नींबू पानी के फायदे और नुकसान आजकल लोगों में नींबू पानी पीने का चलन बढ़ गया है, जो…

Scroll to Top