Uttar Pradesh

नीतीश की वाराणसी रैली रद्द होने का क्या है बुल्डोजर कनेक्शन, डर गए प्रिंसिपल या फिर जदयू ने छोड़ा मैदान?



हाइलाइट्सवाराणसी में नीतीश कुमार की प्रस्तावित रैली रद्द होने पर बिहार की सियासत गर्म. जदयू और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच कॉलेज प्रशासन की सफाई. जदयू के आरोपों को कॉलेज प्रशासन ने नकारा, जदयू ने कहा-बुल्डोजर का डर.पटना. नीतीश कुमार की 24 दिसंबर को प्रस्तावित वाराणसी रैली स्थगित हो गई है. इस रैली के स्थगित होने की वजह जदयू ने ये बताई कि जिस जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान में रैली होने वाली थी उसकी परमिशन कॉलेज प्रशासन ने देने से मना कर दिया. जदयू का आरोप है कि ऐसा उतर प्रदेश सरकार के दबाव में किया गया. लेकिन, इस मामले पर कॉलेज प्रशासन ने आरोप लगा दिया है कि जदयू की तरफ से रैली के लिए कोई लिखित आवेदन ही नहीं दिया गया था. कॉलेज प्रशासन की सफाई के बाद एक बार फिर बिहार की सियासत गर्मा गई है. जदयू ने आरोप लगाया कि ये सब बुल्डोजर के डर से हो रहा है.

दरअसल, वाराणसी में नीतीश कुमार की रैली रद्द हो गई है, जिसके बाद बीजेपी और जेडीयू में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज है. इसी बीच वाराणसी में उस कॉलेज की ओर से बयान आया है जिस कॉलेज प्रांगण में नीतीश कुमार की रैली होने वाली थी. कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि जदयू ने कभी कोई लिखित आवेदन ही नहीं दिया था. वाराणसी के कॉलेज प्रशासन के आरोप के बाद उतर प्रदेश प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कॉलेज प्रशासन पर पलटवार किया है.

श्रवण कुमार ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन दबाव में ऐसा बयान दे रहा है. उतर प्रदेश के हमारे कई नेता लगातार कॉलेज प्रशासन के संपर्क में था, लेकिन अंतिम समय में रैली के जगह नहीं दी गई. हमलोगों ने कॉलेज प्रशासन को लिखित में भी दिया था और कई अन्य तरह से संपर्क साधा गया था, लेकिन अंतिम समय में कॉलेज प्रशासन ने कहा हमारे कॉलेज की मान्यता खत्म कर दी जाएगी और कॉलेज पर बुल्डोजर चला दिया जाएगा. श्रवण कुमार कहते हैं कि हम लगातार वाराणसी में यूं ही नहीं लगातार मौजूद थे, वहां कैंप कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि अगर उतर प्रदेश में रैली के लिए जगह नहीं मिली तो किसानों के खेतों में रैली करेंगे. बहुत जल्द इसकी घोषणा की जाएगी.

वहीं, न्यूज 18 से कॉलेज प्रबंधन के तरफ से अजय शर्मा, प्रबंधक जगतपुर इंटर कॉलेज ने बातचीत करते बताया कि बिहार के मंत्री श्रवण कुमार से न कोई मुलाकात हुई और न ही कोई बात. उनके कार्यकताओं ने हमसे संपर्क किया था और हमने उसी दिन उनसे मना कर दिया था. दरअसल विद्यालय में बाउंड्री और गेट का निर्माण हो रहा है और भीड़ की वजह से कोई हादसा हो सकता था, इसलिए कार्यकर्ताओं को तत्काल मना कर दिया गया था. विद्यालय प्रबंधन ने किसी दबाव में यह मना नहीं किया है.

वहीं जगतपुर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल विपिन चन्द्र राय ने बताया कि बड़ी बात ये है कि जेडीयू मंत्री ने जगतपुर कॉलेज का पता जनसभा के लिए पुलिस प्रशासन को अनुमति पत्र में दिया था, जबकि जगतपुर इंटर कॉलेज में कोई भी कागजी कार्रवाई नहीं की थी. ऐसे में लगता है कि जान बूझकर यह विवाद जेडीयू मंत्री श्रवण कुमार के तरफ से किया गया, ताकि इस झूठे प्रचार का फायदा उन्हें मिल सके.

दूसरी ओर जदयू के इस दावे पर भाजपा का पलटवार लगातार जारी है. भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि जेडीयू ने लिखित आवेदन उत्तर प्रदेश सरकार को दिया ही नहीं था और न ही किसी कॉलेज में दिया था. जदयू के लोग सिर्फ बहाना बना रहे हैं और बहाना बनाकर जनता के बीच से भागना चाहते हैं. नीतीश कुमार का उत्तर प्रदेश में स्वागत हैऔर हमलोग उनको परमिशन दिलवाएंगे, लेकिन जनता तो इनको स्वयं जुटाना पड़ेगा.
.Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 17:03 IST



Source link

You Missed

PM Modi fulfilled Sardar Patel's dream of unified India by abrogating Article 370: Amit Shah
Top StoriesOct 31, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करके सरदार पटेल की एकता भारत की कल्पना को पूरा किया: अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही…

PM Modi pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel at Statue of Unity in Gujarat
Top StoriesOct 31, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले के स्टेचू ऑफ यूनिटी में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

उत्तर प्रदेश न्यूज़ लाइव: जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, गाजियाबाद में लड़की को छेड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई हैं जिन्हें यहां देखा जा सकता है: प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट…

Scroll to Top