Sports

rohit sharma s fan got angry after franchise removed him from team captaincy thrown mumbai indians cap in fire | WATCH: रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद आक्रोश में आया फैन, आग में झोंक दी मुंबई इंडियंस की कैप



Mumbai Indians: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला लिया. टीम को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को आगामी सीजन के टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. बता दें कि हार्दिक को मुंबई ने हाल ही में गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. अब मुंबई इंडियंस को अपने इस कप्तान बदलने के फैसले को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. खासकर फैंस से. इस फैसले के बाद से मुंबई के लाखों की संख्या में फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर घट चुके हैं. वहीं, एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है, जिसमें एक फैन मुंबई इंडियंस की कैप को आग में फेंकता दिख रहा है.
मुंबई के फैसले से फैंस नहीं हैं खुशमुंबई इंडियंस के रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर फैंस की साफ तौर पर नाराजगी जाहिर हो रही है. तमाम सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की कैप आग में जलाता नजर आ रहा है. वहीं, मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स तक कम हो गए हैं.
— Yasir45 (@PoetVanity45) December 15, 2023
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 16, 2023
रोहित ने मुंबई को दिलाए 5 खिताब
रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पहली बनी थी जो आईपीएल में पांच खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुई थी. 2013 में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी और टीम को चैंपियन बनाया था. उन्होंने 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम को चैंपियन बनाया. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी. हालांकि, इस सीजन को धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था.
हार्दिक ने गुजरात को बनाया चैंपियन
हार्दिक पांड्या ने 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए टीम को अपने पहले ही सीजन में चैंपियन का टैग दिलाया. हालांकि, 2023 में टीम फाइनल मैच हारकर लगातार दूसरा खिताब नाम करने से चूक गई. हार्दिक ने गुजरात के लिए 31 मैचों में 37.86 की औसत और 133 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट भी लिए. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हार्दिक ने 2015 से 2021 तक 92 मैचों में 27.33 की औसत और 153 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाए. इसमें चार अर्धशतक शामिल थे. उनका बेस्ट स्कोर 91 रन का था. गेंदबाजी करते हुए मुंबई के लिए वह 42 विकेट लेने में भी कामयाब रहे. बता दें कि हार्दिक 2015, 2017, 2019, 2020 में चैंपियन मुंबई के लिए खेले थे.



Source link

You Missed

PM Modi's charges regarding 'foreign infiltrators' a 'diversionary tactic' similar to that used in Jharkhand: Tejashwi
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘विदेशी घुसपैठियों’ के संबंध में लगाए गए आरोप एक ‘भटकाव की रणनीति’ हैं जैसी झारखंड में की गई थी: तेजस्वी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी…

ED summons ex-cricketers Robin Uthappa and Yuvraj Singh, actor Sonu Sood in betting app case
Top StoriesSep 16, 2025

भारतीय खेल प्राधिकरण ने क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, अभिनेता सोनू सूद को बेटिंग ऐप मामले में तलब किया है

दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, और अभिनेता सोनू सूद को एक…

Chhattisgarh raises ex-gratia to Rs 50 lakh for families of martyred soldiers
Top StoriesSep 16, 2025

छत्तीसगढ़ ने शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ र

छत्तीसगढ़ सरकार ने सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

वाराणसी में बनारसी साड़ियों के होलसेल मार्केट, कम रेट और बेहतरीन कलेक्शन – उत्तर प्रदेश समाचार

वाराणसी में बनारसी साड़ी खरीदने के लिए बेस्ट मार्केट वाराणसी दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक है.…

Scroll to Top