Uttar Pradesh

AMU के 2 छात्रों पर ATS ने रखा 25-25 हजार रुपये का इनाम, आतंकी संगठन ISIS से है जुड़ने का है आरोप



वसीम अहमद/अलीगढ़. तालीम और तहजीब के नाम से मशहूर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है. दरअसल, यूपी एटीएस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के दो फरार छात्र अब्दुल समद मलिक और फैजान बख्तियार पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इससे पहले भी एटीएस ने AMU से जुड़े सात संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. यह दोनों छात्र भी एएमयू के वीएम हॉल के निवासी हैं और एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के छात्र हैं. बड़ी संख्या में एएमयू से जुड़े छात्रों के ISIS संदिग्ध होने पर लोगों द्वारा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने कहा कि हमें भी प्रिंट और डिजिटल मीडिया से पता चला है कि दो या तीन छात्र संदिग्ध की कैटेगरी में है और संदिग्ध की बुनियाद पर उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई चल रही है. लेकिन मेरे पास अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है कि क्या चल रहा है और किस बुनियाद पर चल रहा है. इसकी हमारे पास कोई ऑफिशियल इनफॉरमेशन नहीं है.

जो एमएसडब्ल्यू के छात्रप्रॉक्टर के मुताबिक किसी एजेंसी ने हम से अभी तक कोई कांटेक्ट नहीं किया है और जहां तक छात्र की बात है जो हमारे पास रिकॉर्ड है उसके हिसाब से दो लड़के हैं जो एमएसडब्ल्यू के छात्र बताये जा रहे हैं. रिकॉर्ड के हिसाब से एमएसडब्ल्यू के 22- 23 के सेशन में उनका एडमिशन हुआ है.

दो छात्रों पर आतंकवादी साजिश के आरोपप्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि जब से इनका नाम अखबारों में आया है कि यह संदिग्ध की कैटेगरी में है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई चल रही है. तभी से यह कैंपस में कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं. ना डिपार्टमेंट में नजर आ रहे है, ना कहीं और नजर आ रहे. इन में से एक का नाम फैजान बख्तियार बताया जाता है और दूसरे का नाम अब्दुल समद मालिक है. दोनों बच्चे एमएसडब्ल्यू के छात्र हैं और वीएम हॉल में इनका अलॉटमेंट है. ये जांच का विषय है कि किन-किन गतिविधियों में उनका नाम आ रहा है यह चीज आधिकारिक तौर पर आएंगे तो उस हिसाब से हम आपको बताएंगे.
.Tags: AMU, ATS, ISIS, Local18FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 15:19 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top