Mitchell Starc bold Sarfaraz Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच यहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में जारी है. इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खूंखार पेसर मिचेल स्टार्क ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जो स्टंप्स को चीरती हुई निकली. गेंद ऐसी थी कि बल्लेबाजी कर रहे पाकिस्तानी बैटर सरफराज अहमद तो देखते ही रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हवा में उड़े स्टंप्स
दरअसल, पाकिस्तान की पहली पारी का 76वां ओवर चल रहा था. ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क यह ओवर फेंक रहे थे. ओवर की चौथी गेंद का सामना पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद कर रहे थे. स्टार्क ने ऊपर की ओर इनस्विंगर फेंकी. फिर क्या था, गेंद की लाइन-लेंथ इतनी सटीक थी कि बल्ले और पैड के बीच में से बॉल स्टंप्स उखाड़ती हुई निकली. सरफराज को यह बॉल बिल्कुल भी समझ नहीं आई. बॉल की रफ्तार ऐसी थी कि स्टंप्स कई फीट ऊपर हवा में उड़ते दिखे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सरफराज 6 गेंदों में मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 16, 2023
271 रन पर ढेर हुआ पाकिस्तान
इस मैच में पहली पारी की बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान टीम सिर्फ 271 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 216 रन की बड़ी बढ़त ली. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 62 रन इमाम उल हक ने बनाए थे. इनके अलावा अब्दुल्ला शफीक ने 42 रन बनाए. कप्तान शान मसूद 30 रन बनाकर आउट हुए. सऊद शकील 28 रन और बाबर आजम 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, आगा सलमान ने 28 रन बनाए. इनके अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.
वॉर्नर के 164 रन
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ओपनर डेविड वॉर्नर ने 164 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. उनके करियर का यह 26वां टेस्ट शतक है. इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम लिए. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा. वॉर्नर की इस बड़ी सेंचुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 487 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में कामयाब रही.
India, Bahrain strengthen defence and security ties, move toward key trade and investment pacts
Reiterating India’s invitation to Bahraini investors, Jaishankar said, “The conclusion of a bilateral investment treaty and CEPA will…

