Sports

mitchell starc deadly inswinger uproots pakistan batter sarfaraz ahmed watch video pak vs aus peth test match | VIDEO: स्टार्क की करिश्माई गेंद, पाक बल्लेबाज की उखाड़ फेंकी गिल्लियां; कई फीट ऊपर तक उड़े डंडे



Mitchell Starc bold Sarfaraz Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच यहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में जारी है. इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खूंखार पेसर मिचेल स्टार्क ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जो स्टंप्स को चीरती हुई निकली. गेंद ऐसी थी कि बल्लेबाजी कर रहे पाकिस्तानी बैटर सरफराज अहमद तो देखते ही रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हवा में उड़े स्टंप्स
दरअसल, पाकिस्तान की पहली पारी का 76वां ओवर चल रहा था. ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क यह ओवर फेंक रहे थे. ओवर की चौथी गेंद का सामना पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद कर रहे थे. स्टार्क ने ऊपर की ओर इनस्विंगर फेंकी. फिर क्या था, गेंद की लाइन-लेंथ इतनी सटीक थी कि बल्ले और पैड के बीच में से बॉल स्टंप्स उखाड़ती हुई निकली. सरफराज को यह बॉल बिल्कुल भी समझ नहीं आई. बॉल की रफ्तार ऐसी थी कि स्टंप्स कई फीट ऊपर हवा में उड़ते दिखे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सरफराज 6 गेंदों में मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 16, 2023
271 रन पर ढेर हुआ पाकिस्तान
इस मैच में पहली पारी की बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान टीम सिर्फ 271 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 216 रन की बड़ी बढ़त ली. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 62 रन इमाम उल हक ने बनाए थे. इनके अलावा अब्दुल्ला शफीक ने 42 रन बनाए. कप्तान शान मसूद 30 रन बनाकर आउट हुए. सऊद शकील 28 रन और बाबर आजम 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, आगा सलमान ने 28 रन बनाए. इनके अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.
वॉर्नर के 164 रन
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ओपनर डेविड वॉर्नर ने 164 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. उनके करियर का यह 26वां टेस्ट शतक है. इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम लिए. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा. वॉर्नर की इस बड़ी सेंचुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 487 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में कामयाब रही.



Source link

You Missed

Over 100 Akasa Air flights lit up in tricolour to cheer women’s cricket team during World Cup final
Top StoriesNov 3, 2025

अकासा एयर के 100 से अधिक उड़ानें विश्व कप फाइनल के दौरान महिला क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने के लिए तिरंगे के रंग में रोशन हुईं।

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी विश्व कप फाइनल में समर्थन देने के लिए, अकासा…

मोरिंगा के फायदे
Uttar PradeshNov 3, 2025

इम्युनिटी, स्किन, हड्डियां… किस चीज़ में फायदेमंद नहीं है मोरिंगा? फायदे जानने के बाद रह जाएंगे हैरान – उत्तर प्रदेश समाचार

मोरिंगा यानी सहजन का पेड़ भारत में प्राचीन समय से ही सेहत और पोषण का खज़ाना माना जाता…

Naidu Calls For Exploration Of Waterways For Transport Of Cargo In AP
Top StoriesNov 3, 2025

आंध्र प्रदेश में सामान के परिवहन के लिए जलमार्गों की खोज का आह्वान नायडू ने किया है

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लंदन में ब्रिटेन के कई प्रमुख उद्योगपतियों के साथ…

Scroll to Top