Sports

Ireland beat Zimbabwe 2nd ODI Josh Little shines took 6 wickets retained by Gujarat Titans for ipl 2024 | ZIM vs IRE: 24 साल के इस प्लेयर ने मैदान पर काटा गदर, गुजरात टाइटंस के फैंस भी झूमने लगे!



Zimbabwe vs Ireland 2nd ODI: हरारे में जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को सीरीज का दूसरा वनडे खेला गया. 24 साल के एक खिलाड़ी ने ऐसा गदर काटा कि आयरलैंड ने 59 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली. हालांकि खुशी आयरलैंड के साथ-साथ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के फैंस को भी हुई. इसकी वजह है बाएं हाथ के मीडियम पेसर जोश लिटिल (Josh Little). आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. कमाल है कि गुजरात टीम ने उन्हें अगले सीजन के ऑक्शन (IPL Auction) से पहले रीटेन भी कर लिया है. 
आयरलैंड की शानदार जीतहरारे में आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का दूसरा वनडे शुक्रवार को खेला गया. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम हालांकि जोश लिटिल के सामने पस्त हो गई. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज महज 42.5 ओवर खेल पाए और टीम 166 रन पर ऑलआउट हो गई. लिटिल ने 10 ओवर में केवल 36 रन देकर 6 विकेट झटके. बाद में आयरलैंड ने 40.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे कर्टिस कैम्फर ने सबसे ज्यादा 66 रन जोड़े. उन्होंने 71 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके जड़े. लिटिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इंटरनेशनल करियर का बेस्ट
जोश लिटिल ने ना सिर्फ अपने वनडे फॉर्मेट का बल्कि अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया. उन्होंने अभी तक 36 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उनके नाम 56 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 विकेट हैं. वह पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेले और अपने डेब्यू सीजन में काफी प्रभावित किया. उन्होंने 10 मैचों में 7 विकेट लिए थे. यही वजह भी रही कि गुजरात ने उन्हें रीटेन करने का फैसला किया.
टी20 के बाद वनडे जीतने पर नजरें
आयरलैंड की कोशिश टी20 के बाद वनडे सीरीज जीतने की है. बता दें कि पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच 17 दिसंबर को हरारे के मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 2-1 से मात दी. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

unique story of this woman wife make painting take Inspiration husband now earning more, पति का मिला साथ, तो पत्नी के हाथों के हुनर से किया कमाल, गजब है वर्षा की कहानी

Last Updated:December 23, 2025, 16:30 ISTMoradabad News: पुरुष प्रधान देश में जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज…

Scroll to Top