Sports

MS Dhoni contempt of court plea Madras high court sentences retired IPS officer Sampath Kumar to 15 days jail | MS Dhoni की वो याचिका, जिसने IPS अफसर को पहुंचा दिया जेल; जानें INSIDE STORY



High Court on MS Dhoni Plea : टीम इंडिया और आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की ओर से दायर अदालत की अवमानना याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट का शनिवार को फैसला आया. हाई कोर्ट ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार को 15 दिन जेल की सजा सुनाई है. हालांकि इस सजा को 30 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया. 
धोनी की याचिका पर फैसलामद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के रिटायर्ड अधिकारी जी संपत कुमार (G Sampath Kumar) को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की ओर से दायर अदालत की अवमानना के मामले में शुक्रवार को 15 दिन जेल की सजा सुनाई. हालांकि, न्यायमूर्ति एसएस सुंदर और न्यायमूर्ति सुंदर मोहन की खंडपीठ ने सजा को 30 दिन के लिए निलंबित कर दिया ताकि संपत कुमार को सजा के खिलाफ अपील दायर करने का मौका मिल सके.
2014 में दायर किया था मुकदमा
भारत को अपनी कप्तानी में वनडे और टी20 विश्व कप दिलाने वाले धोनी ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के खिलाफ कथित रूप से अवमानना वाले बयान देने के लिए आईपीएस अधिकारी के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दर्ज कराया था. धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सट्टेबाजी में अपना नाम लिए जाने को लेकर 2014 में मानहानि का मुकदमा दायर किया था और 100 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की थी. इस मुकदमे पर दायर संपत कुमार के जवाबी हलफनामे में न्यायपालिका के खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिए उन्हें दंडित करने का आग्रह किया गया था.
‘कोर्ट को बदनाम करने की कोशिश’
पीठ ने अपने आदेश में कहा कि संपत कुमार ने जानबूझकर इस अदालत और सुप्रीम कोर्ट को बदनाम करने तथा इनके अधिकार को कम करने का प्रयास किया है. धोनी ने आरोप लगाया था, ‘उन्होंने (संपत) कहा कि सीबीआई अधिकारी विवेक प्रियंदर्शिनी को जांच के लिए सीलबंद कवर उपलब्ध नहीं कराने के पीछे सुप्रीम कोर्ट की मंशा थी. संपत कुमार ने मद्रास उच्च न्यायालय को भी बदनाम और अपमानित किया व तमिलनाडु के महाधिवक्ता के कार्यालय सहित नामित वरिष्ठ वकीलों के खिलाफ झूठे आरोप लगाए.’ याचिका को स्वीकार करते हुए पीठ ने संपत कुमार को अदालत की अवमानना के अपराध का दोषी पाया.



Source link

You Missed

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Congress warns US HIRE Act may hit Indian economy if passed
Top StoriesNov 4, 2025

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिकी हायर एक्ट पारित हो जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल सकता है।

भारत के आईटी सेवाओं, बीपीओ सेक्टर, सलाहकार कंपनियों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) पर बिल का सीधा और…

Scroll to Top