Uttar Pradesh

खुशखबरी! इन तकनीकों के इस्तेमाल से सफल होंगे किसान, उठाएं स्कीम का फायदा, जानें डिटेल्स



आदित्य कृष्ण/अमेठी: उत्तर प्रदेश में लगातार खेती किसानी को लेकर सरकार किसानों को नए-नए आधुनिक गतिविधियों में शामिल कर रही है. इसी क्रम में अब यूपी के जनपद अमेठी में एग्रीकल्चर अनुसंधान केंद्र द्वारा किसानों को विशेष प्रशिक्षण के लिए पंतनगर भेजा जा रहा है. उत्तराखंड के पंतनगर जाकर किसान खेती किसानी के आधुनिक तरीके सीख सके पहल से किसानों में काफी खुशी है. विभाग का मकसद है की खेती किसानी की नई-नई तकनीकी और जानकारियां हासिल कर किसान अपनीआय दुगनी करने में कामयाब होंगे.

आपको बता दें कि किसानों को विभाग की तरफ से आवेदन दर्ज कराते हुए उनके नाम,आधार कार्ड, फोटो के साथ उनके आवेदन कराने के बाद बसों के माध्यम से उन्हें उत्तराखंड के पंतनगर भेजा जा रहा है. यहां पर उन्हें कृषि अनुसंधान केंद्र में 7 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. जनपद में कृषि विभाग की विशेष पहल पर एग्रीकल्चर एक्सटेंशन अभियान के अंतर्गत सात दिवसीय कृषक भ्रमण का कार्यक्रम जनपद के सभी विकासखंडो में चलाया जा रहा है. इन विकासखंडोके किसानों को एक संयुक्त संगठन बनाकर गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय उत्तराखंड भेजा जा रहा है. यहां पर किसान नई-नई तकनीकी सीखेंगे और प्रगतिशील बनेंगे.

नई-नई जानकारियां हासिल कर सकेंगेइस पहल को लेकर किसान अजय सिंह ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल प्रशासन की तरफ से की जा रही है. हम सबको पहले भी मौका दिया जाता था लेकिन अब बृहद स्तर पर इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम से हम सब नई-नई तकनीकी सीखेंगे और जो भी किसान वहां पर जाएंगे. वह आधुनिक बनेंगे और यहां पर आने के बाद अपनी आय दुगनी कर सकेंगे यहबहुत ही अच्छी पहल प्रशासन की तरफ से की जा रही है. मुझे लगता है कि इससे किसानों को खेती किसानी में बहुत सारी नई-नई जानकारियां भी हासिल होगी.

आधुनिक खेती से बढ़ेगी किसानों की आयवहीं कृषि रक्षा इकाई के अधिकारी हरिओम मिश्रा ने बताया कि किसानों को समय-समय पर नए-नए गतिविधियों में शामिल किया जाता है. अब विभाग की तरफ से यह विशेष पहल लागू की गई है. जहां पर किसानों को चिन्हित करते.हुई उनसे उनकी रुचि केआधार पर उन्हें भेजा जा रहा है जो भी किसान अपनी स्वेच्छा सेखेती किसानी के नई-नई तकनीकी सीखने के लिए जाना चाहते हैं यहां से भेजा जा रहा है. इस पहल से किसानों को खेती किसानी में नई-नई जानकारी हासिल होगी.
.Tags: Amethi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 18:55 IST



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top