Virat Kohli, IND vs SA Test Series : टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की भी मैदान पर वापसी होगी. विराट जोहानिसबर्ग के लिए रवाना हो गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
साउथ अफ्रीका के लिए रवानाभारतीय टीम अब 3 वनडे खेलने के बाद टेस्ट सीरीज खेलेगी. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे. उसी सीरीज से विराट कोहली (Virat Kohli) भी मैदान पर वापसी करेंगे. विराट जोहानिसबर्ग रवाना हो गए है. वह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. कुछ फैंस के साथ सेल्फी ली और फ्लाइट के लिए निकल गए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
17 से वनडे सीरीज
टी20 के बाद अब भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज रविवार 17 दिसंबर से खेली जाएगी. इस सीरीज का दूसरा वनडे ग्केबेरहा में 19 और तीसरा व अंतिम वनडे पार्ल के बोलैंड पार्क में 21 दिसंबर को खेला जाएगा. फिर 26 दिसंबर से पहला टेस्ट जबकि दूसरा व अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा.
pic.twitter.com/TMcoCrHiqS
— V (@CricKeeda18) December 15, 2023
भारतीय टीम ने बराबर की टी20 सीरीज
भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टी20 सीरीज खेली और जीत दर्ज की. सीरीज का पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया. इसके बाद वर्षा बाधित दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. जोहानिसबर्ग में गुरुवार को तीसरे टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों से बड़े अंतर से हराया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.
Source link
Stormy session marred by vaping & shouting match
NEW DELHI: The winter session of Parliament, one of the shortest in recent Parliament history, came to a…

