Sports

rohit sharma s mumbai indians is the most brand valued team in ipl know where is dhoni s chennai super kings | Indian Premier League: आईपीएल में इस टीम की है सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू, आस-पास भी नहीं एम एस धोनी की CSK



IPL Valuation: आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. इस ऑक्शन में 333 प्लेयर्स पर बोलियां लगने वाले हैं. इससे पहले आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि इस टूर्नामेंट में अब तक की सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम कौन सी है. अगर आप सोच रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आइए आपको बताते हैं…
ये है सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली IPL टीम  बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस को फाइनल में मात देकर चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में ही पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. CSK, मुंबई इंडियंस के साथ सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम है. दोनों टीमों के नाम 5-5 आईपीएल ट्रॉफी हैं. आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन आईपीएल की सबसे ब्रांड वैल्यू वाली टीम है. यह हम नहीं, ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट कह रही है.
दूसरे नंबर पर है चेन्नई
रिपोर्ट के अनुसार मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू(725 करोड़) के साथ टॉप पर है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 672 करोड़(80.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रुपये के साथ दूसरे पायदान पर है. दोनों टीमों के बीच अंतर देखा जाए तो चेन्नई मुंबई के आस पास भी नहीं है. दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ब्रांड वैल्यू करीब 655 करोड़ रुपये (78.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है. वह तीसरे नंबर पर है.
आईपीएल की सभी टीमों की ब्रांड वैल्यू
मुंबई इंडियंस – 725 करोड़चेन्नई सुपरकिंग्स – 672 करोड़कोलकाता नाइटराइडर्स – 655 करोड़रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 582 करोड़गुजरात टाइटंस – 545 करोड़दिल्ली कैपिटल्स – 537 करोड़राजस्थान रॉयल्स – 521 करोड़सनराइजर्स हैदराबाद – 401 करोड़लखनऊ सुपर जाएंट्स – 391 करोड़पंजाब किंग्स – 377 करोड़
2023 में 28% बढ़ा आईपीएल वैल्युएशन
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीगों में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का वैल्युएशन 2022 के 8.4 बिलियन डॉलर के मुकाबले लगभग 28% बढ़कर 2023 में 10.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. आईपीएल सिस्टम की 2008 के बाद से अब तक कुल ब्रांड वैल्यू 433% बढ़ गई है. ब्रांड फाइनेंस की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.



Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top