Kuldeep Yadav fifer vs SA, 3rd T20I: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए 14 दिसंबर, 2023 का दिन बेहद ही खास रहा. एक तो उनका जन्मदिन और इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस 5 विकेट हॉल के साथ ही भारत मेजबान टीम को 95 रनों पर समेटने में कामयाब रही. कुलदीप यादव ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम करे में सफल रहे.
6 गेंदों में झटके 4 विकेटकुलदीप यादव ने इस मैच में सबसे पहले विकेट विस्फोटक डेविड मिलर का लिया. उनकी घूमती गेंद पर डोनोवन फेरेरा क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद कुलदीप का वो स्पेल आया, जिसके आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने तक दिए. कुलदीप ने 5 गेंदों में 4 विकेट चटकाए. दूसरी पारी के 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर इस स्पिनर ने केशव महाराज को बोल्ड कर दिया. इसके बाद अपना अगला ओवर(13वां) लेकर आए कुलदीप ने पहली ही गेंद पर नंदरे बर्गर को एलबीडब्ल्यू आउट कराया. ओवर की दूसरी गेंद डॉट रही. तीसरी गेंद पर लिजाद विलियम्स लेग बिफोर विकेट आउट हुए. चौथी गेंद पर 1 रन बना. अगली ही गेंद पर डेविड मिलर का बड़ा विकेट लेते हुए कुलदीप ने मैच खत्म कर दिया. 2.5 ओवर में उन्होंने मात्र 17 रन खर्चे.

IIT-Madras retains best engineering college title for 10th yr
Among universities, IISc Bengaluru has bagged the top spot, while Jawaharlal Nehru University (JNU) and Manipal Academy of…