KKR Captain in IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (Indian Premier League-2024) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभालेंगे. 29 साल के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले सीजन में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. कोलकाता फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को इस बात का आधिकारिक ऐलान किया.
फिर संभालेंगे कप्तानीआईपीएल के पिछले सीजन में चोट के कारण नहीं खेल पाने वाले श्रेयस अय्यर अब अगले साल कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की कमान संभालेंगे. पिछले सीजन में टीम का नेतृत्व करने वाले नीतीश राणा (Nitish Rana) को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. बता दें कि अय्यर पहले भी लीग में कप्तानी कर चुके हैं.
IPL में जड़ चुके हैं 19 अर्धशतक
श्रेयस ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में 101 मैचों में 31.55 के औसत से 2776 रन बनाए हैं, जिनमें 19 अर्धशतक शामिल हैं. वह कोई शतक इस लीग में नहीं लगा पाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा है. 2022 में अय्यर ने 14 मैचों में 30.85 के औसत और 134.56 के ओवरऑल स्ट्राइक रेट से कुल 401 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े.
शानदार है अंतरराष्ट्रीय करियर
अय्यर के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 10 टेस्ट, 58 वनडे और 51 टी20 मैच खेले हैं. मुंबई के इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 1 शतक, 5 अर्धशतक लगाते हुए 666 रन बनाए जबकि वनडे में 5 शतक ठोकते हुए 2331 रन जोड़े. टी20 इंटरनेशनल में श्रेयस ने 8 अर्धशतक लगाते हुए कुल 1104 रन अभी तक बनाए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की पिछली टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे.
Weather Today: ठंड और कोहरे की पड़ेगी दोहरी मार, इन जगहों पर विजिबिलिटी रहेगी जीरो, सफर करने वाले मौसम विभाग की जान लें सलाह | Weather Update UP MP Punjab Haryana Chandigarh Delhi NCR Dense fog flight train operations affected snowfall rain alert
Today’s Weather Report: दिसंबर के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा घने…

