Sports

Shreyas Iyer will be captain of Kolkata knight riders in ipl 2024 nitish rana his deputy | IPL 2024: श्रेयस अय्यर फिर बने कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली उप-कप्तानी



KKR Captain in IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (Indian Premier League-2024) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभालेंगे. 29 साल के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले  सीजन में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. कोलकाता फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को इस बात का आधिकारिक ऐलान किया.  
फिर संभालेंगे कप्तानीआईपीएल के पिछले सीजन में चोट के कारण नहीं खेल पाने वाले श्रेयस अय्यर अब अगले साल कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की कमान संभालेंगे. पिछले सीजन में टीम का नेतृत्व करने वाले नीतीश राणा (Nitish Rana) को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. बता दें कि अय्यर पहले भी लीग में कप्तानी कर चुके हैं.
IPL में जड़ चुके हैं 19 अर्धशतक
श्रेयस ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में 101 मैचों में 31.55 के औसत से 2776 रन बनाए हैं, जिनमें 19 अर्धशतक शामिल हैं. वह कोई शतक इस लीग में नहीं लगा पाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा है. ​2022 में अय्यर ने 14 मैचों में 30.85 के औसत और 134.56 के ओवरऑल स्ट्राइक रेट से कुल 401 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े.
शानदार है अंतरराष्ट्रीय करियर
अय्यर के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 10 टेस्ट, 58 वनडे और 51 टी20 मैच खेले हैं. मुंबई के इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 1 शतक, 5 अर्धशतक लगाते हुए 666 रन बनाए जबकि वनडे में 5 शतक ठोकते हुए 2331 रन जोड़े. टी20 इंटरनेशनल में श्रेयस ने 8 अर्धशतक लगाते हुए कुल 1104 रन अभी तक बनाए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की पिछली टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे.



Source link

You Missed

Tech and AI in Weather Forecasting Systems Saving Lives: IMD DG
Top StoriesOct 28, 2025

तकनीक और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से मौसम पूर्वानुमान प्रणालियों में सुधार जीवन बचा रहा है: आईएमडी के महानिदेशक

विशाखापट्टनम: मिशन मौसम के तहत प्रौद्योगिकी और मानवी बुद्धिमत्ता ने मौसम के अनुमान को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका…

Cabinet approves Rs 37,952 crore for nutrient-based subsidy rates for Rabi season 2025-26
Top StoriesOct 28, 2025

कैबिनेट ने रबी मौसम 2025-26 के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों के लिए 37,952 करोड़ रुपये को मंजूरी दी

सरकार के सब्सिडी के निर्णय से किसानों को खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सस्ते, सुलभ और उचित कीमत पर…

Four Gujaratis rescued after being abducted in Iran, officials suspect human trafficking
Top StoriesOct 28, 2025

चार गुजराती लोगों को ईरान में अपहरण के बाद बचाया गया, अधिकारियों का शक है कि मानव तस्करी का मामला है

अहमदाबाद: इरान में अवैध रूप से ऑस्ट्रेलिया प्रवेश करने की कोशिश करते समय चार गुजरातियों को अपहरण किया…

Scroll to Top