Sports

Mohammad Shami may not play in India South Africa Test Series return in england test series | भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे शमी, इस सीरीज से करेंगे मैदान पर वापसी!



Mohammad Shami Injury, IND vs SA Test Series : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (IND vs SA Tests) में खेलना संदिग्ध है. वह टखने की चोट से उबर रहे हैं. टी20 और वनडे के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है.
शमी का वक्त पर फिट हो पाना मुश्किलटखने की चोट से उबर रहे भारत के सीनियर पेसर मोहम्मद शमी के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए समय पर फिट होने की राह आसान नहीं होगी. शमी को 30 नवंबर को घोषित भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन 33 साल के इस तेज गेंदबाज की उपलब्धता चोट से उनके उबरने पर निर्भर करेगी.
विराट-रोहित करेंगे वापसी लेकिन शमी…
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी साथी पेसर जसप्रीत बुमराह, कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली के साथ शायद दक्षिण अफ्रीका रवाना नहीं हो पाएंगे. रोहित, विराट और टेस्ट टीम के अन्य सदस्यों को शुक्रवार को जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होना है. शमी के उबरने की प्रक्रिया को अपने घर में जारी रखने की उम्मीद है और ये तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रही घरेलू टेस्ट सीरीज के साथ वापसी कर सकता है.
इंग्लैंड सीरीज में कर सकते हैं वापसी
अगर शमी के विकल्प की जरूरत पड़ी है तो अजित अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति के पास भारत ‘ए’ टीम से गेंदबाज को सीनियर टीम में शामिल करने का विकल्प होगा. भारत ए टीम भी साउथ अफ्रीका दौरे पर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से पूर्व टेस्ट टीम के सदस्य 20 दिसंबर से आपस में टीम बनाकर 3 दिवसीय मैच खेलेंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. (PTI से इनपुट)
 



Source link

You Missed

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top