Uttar Pradesh

UP Shikshak Bharti: यूपी में शिक्षक भर्ती को लेकर नई नियमावली जारी, ऐसे होगी नियुक्ति, पढ़ें डिटेल



UP Shikshak Bharti: यूपी में शिक्षक भर्ती के लिए नई नियमावली जारी कर दी गई है. गौरतलब है कि हाल ही में सरकार की ओर से शिक्षकों की भर्ती के लिए नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को मंजूरी दी गई थी. जिसके पीछे उद्देश्य था कि सभी प्रकार के शिक्षकों की भर्ती एक ही आयोग से कराई जाए. अब आयोग की नियमवाली को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार अब शिक्षकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से कराया जाएगा. इसमें परीक्षा के 90 फीसदी और इंटरव्यू के 10 फीसदी अंक शामिल होंगे.

वहीं जिन परीक्षाओं में इंटरव्यू शामिल नहीं होगा, वहां केवल परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा. बता दें कि नया गठित आयोग प्रदेश के प्राइमरी, माध्यमिक विद्यालयों से लेकर उच्च शिक्षा, अल्पसंख्यक कॉलेजों के शिक्षकों और व्यावसायिक शिक्षा के अनुदेशकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया का आयोजन करेगा.

जानकारी के अनुसार शिक्षकों और अनुदेशकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी, जिसकी अवधि 2 घंटे की होगी एवं वास्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. परीक्षाएं जिला मुख्यालयों में होंगी. वहीं डिग्री कॉलेजों में प्राचार्यों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए भी परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन कराया जाएगा. नियम के मुताबिक अगर विज्ञापन जारी होने के बाद 3 वर्ष के भीतर चयन प्रक्रिया शुरू नहीं होती है तो विज्ञापन को रद्द किया जा सकता है. इसके अलावा अल्पसंख्यक कॉलेजों में शिक्षकों के चयन के लिए अलग से विज्ञापन जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Study Abroad: USA जाकर पढ़ने का है सपना, तो तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्सIIT Placement 2024: आईआईटी रुड़की के इतिहास का सबसे बड़ा पैकेज, मिली 2.05 करोड़ की नौकरी
.Tags: Government jobs, Government teacher jobFIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 19:48 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top