David Warner breaks Ponting record: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उनके करियर का यह 26वां शतक है. इस शतक से उन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. सबसे पहले वह पाकिस्तान के पूर्व महान दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक को पछाड़ने में कामयाब रहे. इंजमाम ने अपने टेस्ट करियर में 25 शतक लगाए थे और वॉर्नर सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के मामले में वह इंजमाम से आगे निकल गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने हमवतन पूर्व बल्लेबाज रिकी पोटिंग और भारतयी पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा.
रिकी पोंटिंग का टूटा यह बड़ा रिकॉर्डरिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 5 शतक लगाए थे. वहीं, वॉर्नर ने 6 शतक लगा दिए हैं. यानी अब वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं.
द्रविड़ को छोड़ा पीछे
इस मैच में लगाए गए शतक के साथ ही वॉर्नर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 सेंचुरी हो गई हैं. वह अब सबसे ज्यादा इंटरेनशनल सेंचुरी लगाने के मामले में राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं. द्रविड़ अपने करियर में 48 सेंचुरी लगाने में कामयाब रहे थे. वॉर्नर अब उनसे आगे निकल चुके हैं.
बॉर्डर-चैपल की कर ली बराबरी
धाकड़ ओपनर वॉर्नर ने इस शतक के साथ ही जावेद मियांदाद, एलन बॉर्डर, ग्रेग चैपल की बराबरी कर ली है. वह ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट किकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इन दिग्गजों के बराबर पहुंच गए हैं. बता दें कि वहीं, वॉर्नर दुनिया के इकलौते ऐसे ओपनर बल्लेबाज हैं, जिनके नाम टेस्ट और वनडे में 20 से ज्यादा शतक दर्ज हैं.
Indian Bank cashier gets life term for Rs 1.85 crore fraud; five others sentenced 10 years in Firozabad
FIROZABAD: A local court has sentenced a cashier of an Indian Bank branch to life imprisonment and five…

