Uttar Pradesh

अलीगढ़ : नहीं रहे राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला बनाने वाले सत्यप्रकाश शर्मा, अधूरा रह गया सपना



अलीगढ़. राम मंदिर का निर्माण तेजी से जारी है. 22 जनवरी को इसका उद्घाटन होना है. लेकिन उससे पहले अलीगढ़ से एक दुखद खबर आयी है. राम मंदिर के लिए ताला बनाने वाले कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा नहीं रहे. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. खबर मिलते ही उनके गांव और राम भक्तों में शोक की लहर फैल गयी.

सत्य प्रकाश शर्मा नहीं रहे. वही सत्य प्रकाश जो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए ताला बना रहे थे. ये ताला 400 किलो वजनी था. शर्मा को दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

मोदी से योगी तक सबने सराहासत्य प्रकाश शर्मा बड़े जतन से राम मंदिर के लिए ताला बना रहे थे. लेकिन उनका सपना अधूरा रह गया. उनके ताले की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर सीएम आदित्यनाथ योगी तक तारीफ कर चुके थे. ये ताला 25 दिसंबर को राम मंदिर अयोध्या को भेंट करना था. सत्य प्रकाश शर्मा का परिवार क्वार्सी थाना इलाके के सुरेंद्र नगर में रहता है.

ये भी पढ़ें-कैसा होगा मोहन यादव का मंत्रिमंडल, महिलाओं की संख्या बढ़ेगी, कई पुराने चेहरों को मिल सकता है आराम

पैसे कम पड़ने से परेशान थे सत्य प्रकाशलेकिन ताला निर्माण में सत्य प्रकाश का बजट कम पड़ रहा था. इसलिए वो सभी से आर्थिक मदद मांग रहे थे. पैसे कम पड़ने के कारण वो मदद के लिए प्रशासन के भी चक्कर काट रहे थे. उनकी पत्नी का कहना है कि ताले का आखिरी चरण का काम बचा था. उसे पूरा करने के लिए पैसे नहीं बचे थे. इसलिए सत्य प्रकाश कुछ दिन से परेशान थे.

22 जनवरी को उद्घाटनअयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. राम लला की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. स्टेशन से लेकर पूरे शहर में राम राज की झलक देखने मिलेगी. 22 जनवरी 2024 को मंदिर का उद्घाटन होना है.
.Tags: Ayodhya Ram Mandir Construction, अलीगढ़FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 19:43 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top