Sports

India beat nepal by 10 wickets enter semifinals of under 19 asia cup raj limbani 7 wickets | 9.1-3-13-7… नेपाल पर कहर बनकर टूटा भारतीय पेसर, सेमीफाइनल में टीम इंडिया



ACC U-19 Asia Cup, India vs Nepal : भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को नेपाल के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करते हुए अंडर-19 एशिया कप (U-19 Asia Cup) के सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारतीय टीम ने दुबई में खेले गए मुकाबले में नेपाल को 257 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से हराया. इस मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज राज लिम्बानी (Raj Limbani) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटके.
राज लिम्बानी ने काटा गदरपेसर राज लिम्बानी (Raj Limbani) ने नेपाल के खिलाफ महज 13 रन देकर 7 विकेट झटके जिसकी मदद से भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया. ये राज का ही कमाल था कि नेपाल टीम महज 22.1 ओवर में 52 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी ने 43 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. भारत ने लक्ष्य  7.1 ओवर में हासिल कर लिया याी 257 गेंद बाकी रहते.
अर्शिन ने जड़े 5 छक्के
पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 8 विकेट से हारने वाली भारतीय टीम को नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए अपने आखिरी लीग मैच को हर हालत में जीतना था. पहले दोनों मुकाबले हारकर नेपाल सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका था. इस मैच में नेपाल का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. नेपाल के लिए सर्वाधिक 8 रन हेमंत धामी ने बनाए. वहीं अर्शिन ने अपनी पारी में 5 छक्के और 1 चौका जड़ा. 
इरफान पठान की आई याद
बड़ौदा के 18 वर्ष के तेज गेंदबाज लिम्बानी ने किसी भी नेपाली बल्लेबाज को टिकने ही नहीं दिया. लिम्बानी का ये प्रदर्शन हालांकि अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है. पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लाहौर में 2004 में जूनियर एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन देकर 9 विकेट लिए थे. (एजेंसी से इनपुट)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Scroll to Top