IND vs SA, 2nd T20I Weather Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. अब दोनों टीमें दूसरे टी20 मैच में आज (12 दिसंबर को) गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में आमने-सामने होंगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं, साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्करम कर रहे हैं. दूसरे मैच को लेकर लेटेस्ट मौसम रिपोर्ट डराने वाली है. फैंस इस अपडेट को पढ़कर मायूस हो सकते हैं.
दूसरा टी20 भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है
गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाने वाला भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. ऐसा हम नहीं बल्कि लेटेस्ट मौसम रिपोर्ट कह रही है. वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मैच के दिन गकेबरहा में बारिश होने की 70% संभावना है. हालांकि, मैच के समय इसकी कम आशंका है. मैच स्थानीय समयानुसार शाम 5:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) शुरू होगा. उस समय संभावना कम होकर 23-34% रहने की उम्मीद है. दोनों टीमों के फैंस यह मैच पूरा होने की उम्मीद कर रहे होंगे.
कौन करेगा ओपनिंग?
डरबन में होने वाले पहले टी20 मैच में इतनी भारी बारिश थी कि टॉस तक नहीं हो सका था. अब दूसरे मैच को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी सबकी नजर रहने वाली है. भारत के लिए ओपनिंग कौन करेगा, यह बड़ा सवाल है. शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल और रुतुराज गायकवाड़ में से कोई दो बल्लेबाज ओपन करते नजर आएंगे. मिडिल आर्डर में जितेश शर्मा और तिलक वर्मा को मौका मिलता है या नहीं, यह भी देखने वाली होगी. टी20 सीरीज की समाप्ति जोहान्सबर्ग में होगी, जहां तीसरा और अंतिम टी20 मैच 14 दिसंबर को प्रतिष्ठित वांडरर्स स्टेडियम में होगा.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी (पहला और दूसरा T20I), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा T20I), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स.
9 Out of 10 International Trips From India in 2025 Led by Millennials and Gen Z: Report
New Delhi: Delhi Education Minister Ashish Sood on Friday announced that air purifiers will be installed in 10,000…

