Uttar Pradesh

mirzapur-daughters-studying-kasturaba-gandhi-will-not-have-to-go-out-for-studies-get-this-facility – News18 हिंदी



मंगला तिवारी, मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को अब इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अब इन विद्यालयों में भी नए सत्र से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई संचालित करने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. जनपद में संचालित 10 कस्तूरबा विद्यालयों में से तीन में बेटियां इंटरमीडिएट की पढ़ाई करेंगी. इन विद्यालयों में हॉस्टल बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, लिहाजा अब यहां पर पढ़ने वाली बेटियों को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए किसी अन्य विद्यालय में नहीं नहीं जाना पड़ेगा.

दरअसल, जनपद में इस समय कुल 10 कस्तूरबा गांधी विद्यालय हैं. इनमें प्रत्येक विद्यालय में 100 सीटों पर कक्षा 6 से 8 तक बालिकाओं के दाखिले किए जाते हैं. यहां दाखिला लेने वाली छात्राओं को परिसर में ही हॉस्टल की भी सुविधा मिलती है. जनपद के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अभी जितनी सीटें उपलब्ध हैं, उससे कहीं अधिक मांग है. वहीं, 8वीं के बाद की शिक्षा के लिए बालिकाओं को अन्य विद्यालयों में दाखिला लेना पड़ता था, लेकिन अब 12 तक की निःशुल्क शिक्षा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में ही मिलेगा.

इन विद्यालयों में पूर्ण हो चुका है कार्य:मिर्जापुर जनपद में संचालित 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में से शासन के मंशा के अनुसार 4 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को उच्चीकृत किया जा रहा है. जिसमें से मड़िहान, राजगढ़, जमालपुर और मझवा ब्लॉक के विद्यालयों का चयन किया गया था. इनमें जमालपुर,मझवां और मड़िहान में इंटरमीडिएड के लिए एकेडमिक ब्लाक और छात्रावास भवन बन कर लगभग तैयार हो चला है. यहां नए शिक्षा सत्र से बेटियां यहीं इंटर कॉलेज में पढ़ाई करेंगी और स्कूल के हॉस्टल में रहेंगी.

नए शिक्षा सत्र से शुरू होगा दाखिला: बीएसएजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जमालपुर और मझवां के कस्तूरबा गांधी विद्यालय इसी महीने हैंडओवर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी. यहां चल रहे एकेडमिक ब्लॉक और छात्रावास का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. उन्होंने आगे बताया कि आने वाले नए शिक्षा सत्र से यहां बालिकाओं का दाखिला शुरू हो जाएगा.
.Tags: Local18, Mirzapur newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 21:06 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

विंटर हेल्थ टिप्स : सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, इम्यूनिटी भी बढ़ाएगा

सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, बढ़ेगी इम्यूनिटी सर्दियों का मौसम आ गया…

Scroll to Top