Sports

IND vs NZ: Wasim Jaffer said Ishant Sharma should be drop and Mohammed Siraj should come in | टीम इंडिया में जगह डिजर्व नहीं करता ये खिलाड़ी, वसीम जाफर ने लिया चौंकाने वाला नाम



नई दिल्ली: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर छूटा. एक समय टीम इंडिया इस मैच को जीतने के काफी करीब थी, लेकिन न्यूजीलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने ये संभव नहीं होने दिया. अब इसी वजह से अगले टेस्ट मैच में कुछ बड़े बदलाव जरूर होंगे. खासकर पहले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले ईशांत शर्मा का तो दूसरे मैच में ड्रॉप होना तय ही है.  
ईशांत को किया जाए बाहर- जाफर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन दिसंबर से यहां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ईशांत शर्मा की जगह टीम में शामिल करने की बात कही है. ईशांत ने कानपुर टेस्ट में 22 ओवर गेंदबाजी करने के बाद भी एक भी विकेट लेने में असमर्थ रहे. जाफर ने बुधवार को ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘अगर वानखेड़े की पिच पर थोड़ी हलचल होती है, तो आप तीन तेज गेंदबाजों को खेलते हुए देख सकते हैं और दो (स्पिनर) भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मोहम्मद सिराज को ईशांत की जगह टीम में मौका देना चाहिए.’
ऐसा हो गेंदबाजी यूनिट
जाफर ने कहा, उमेश यादव, सिराज और तीन स्पिनर का संयोजन हो सकता है जिसके साथ, भारत दूसरे टेस्ट में जा सकता है.’ जाफर ने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को महत्वपूर्ण दक्षिण अफ्रीका दौरे से नहीं हटाना चाहिए. कानपुर टेस्ट के कप्तान रहाणे और पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया, यहां तक कि श्रेयस अय्यर ने भी टेस्ट डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक और अर्धशतक बनाया, लेकिन जाफर ने कहा कि प्रोटियाज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बल्लेबाजों को शामिल न करना भूल होगी.
रहाणे-पुजारा पर बाद में लें फैसला
जाफर ने कहा, ‘एक बार दक्षिण अफ्रीका सीरीज हो जाए, तब आप फैसला कर सकते हैं कि ये दोनों खिलाड़ी कहां खड़े हैं, लेकिन निश्चित तौर पर दक्षिण अफ्रीका के लिए रहाणे और पुजारा टीम में लेना चाहिए.’ हालांकि, उन्होंने कहा कि कानपुर में दो पारियों में बतौर ओपनर (13 और 17) रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल को आराम देना चाहिए.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

Agra News: नीले ड्र्म में भांजे को मामा ने किया पैक, फिर पेट्रोल डालकर दिया जला, 20 महीने बाद ऐसे खुला हत्या का राज

Last Updated:September 16, 2025, 06:51 ISTAgra News: आगरा में 20 महीने पहले हुए हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज…

Scroll to Top