Sports

south africa ex star batter jacques kallis said virat kohli will play important role in test series vs sa | Virat Kohli: शुभमन-रोहित नहीं, ये बल्लेबाज टेस्ट सीरीज में निभाएगा मैच विनर की भूमिका; Jacques Kallis ने बताया नाम



Jacques Kallis Statement: भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसका पहला मैच बारिश के चलते धुल गया. इसके बाद भारत इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगा. वहीं, अंत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की टेस्ट सीरीज में वापसी होगी. इस सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जाक कैलिस ने विराट कोहली को मैच विनर को भूमिका निभाने वाला बल्लेबाज कहा है.
टीम इंडिया को खेलने है दो टेस्ट मैच
साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जाक कैलिस ने कहा कि दो मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का फॉर्म और साउथ अफ्रीकी पिचों की जानकारी भारत की सफलता के लिए अहम साबित होगी. बता दें कि भारत को सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक और केपटाउन में 3 से 7 जनवरी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भी बेहद जरूरी हैं. 
भारत की जीत में कोहली की रहेगी अहम भूमिका
कैलिस ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ‘मुझे यकीन है कि वह साउथ अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगा. वह शानदार फॉर्म में है और भारत के लिए उसकी भूमिका अहम होगी. अगर उन्हें यहां जीतना है तो उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’ कोहली ने पिछले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप संस्करण में 30 पारियों में 932 रन बनाए. वह मौजूदा चक्र में एक शतक और एक अर्धशतक बना चुके हैं. वहीं, वनडे विश्व कप में 765 रन बनाकर प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे. 
साउथ अफ्रीका को घर में हराना कठिन…
कैलिस ने कहा, ‘वह बहुत बड़ा खिलाड़ी है. साउथ अफ्रीका में खेल चुका है और काफी कामयाब रहा है. वह अपना अनुभव दूसरे खिलाड़ियों के साथ बांट सकता है.’ बता दें कि कोहली ने टेस्ट में लगाए गए 29 टेस्ट शतकों में से दो साउथ अफ्रीका में भी जड़े हैं. कैलिस ने कहा, ‘यह भारतीय टीम अच्छी है, लेकिन साउथ अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना कठिन है. सेंचुरियन में खेलना संभवतः साउथ अफ्रीका को पसंद आएगा और न्यूलैंड्स का मैदान भारतीय टीम को सूट करेगा. यह एक अच्छी सीरीज होगी और एक या दो सेशन में ऐसा आएगा कि एक टीम दूसरी से बेहतर खेलेगी. यह कांटे की टक्कर वाला मुकाबला होगा.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

Naidu Calls For Exploration Of Waterways For Transport Of Cargo In AP
Top StoriesNov 3, 2025

आंध्र प्रदेश में सामान के परिवहन के लिए जलमार्गों की खोज का आह्वान नायडू ने किया है

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लंदन में ब्रिटेन के कई प्रमुख उद्योगपतियों के साथ…

India sends urgent relief to quake-hit Afghanistan, assures more aid
Top StoriesNov 3, 2025

अफगानिस्तान में भूकंप के प्रभावित क्षेत्रों को त्वरित सहायता भेजते हुए भारत ने और सहायता का आश्वासन दिया है।

अफगान विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत ने 15 टन की खाद्य आपूर्ति दी है, जिसके बाद आवश्यक दवाओं…

J&K CM Omar Abdullah’s lawyer sons get Pulwama youth's detention under PSA quashed by HC
Top StoriesNov 3, 2025

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह के वकील बेटों ने पुलवामा युवक की पीएसए के तहत हिरासत को हाईकोर्ट से रद्द कराया

श्रीनगर: मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने राज्य की बहाली के बाद stringent पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) को समाप्त करने…

Scroll to Top