Uttar Pradesh

UP Weather Update: यूपी के तापमान में तेजी से गिरावट, 24 घंटे में 8 डिग्री की कमी, आगे और बढ़ेगी ठंड



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में तेजी से गिरावट हुई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान जहां 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. पिछले 24 घंटे के दौरान मुजफ्फरनगर और बरेली सबसे ठंडे जिले दर्ज किए गए हैं क्योंकि बरेली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस जबकि मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. वहीं इन दोनों जिलों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि सुबह, रात और शाम को प्रदेश में सर्दी अधिक रहेगी. राजधानी लखनऊ में भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. कहीं पर भी बारिश का पूर्वानुमान अब नहीं है. तूफान का असर भी खत्म हो चुका है. फिलहाल अब प्रदेश में शीत लहर चल रही है, जिसका असर भी नजर आ रहा है.रातें हो रहीं ठंडी

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अभी फिलहाल दिसंबर के अंत तक न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है जबकि अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहने का पूर्वानुमान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रातें अधिक सर्द हो रही हैं. इस साल रातें बेहद ठंडी रिकॉर्ड की जा रही हैं. आने वाले वक्त में रात की सर्दी और बढ़ेगी.

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से लेकर 14 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का तापमान

आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 07:44 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi meets family of mob lynching victim in Raebareli, says Dalit oppression at its peak in UP
Top StoriesOct 17, 2025

राहुल गांधी रायबरेली में मॉब लिंचिंग के शिकार परिवार से मिले, कहा- उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न का स्तर सबसे ऊंचा है

कांग्रेस ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। एक पोस्ट में X पर हिंदी में, उत्तर…

Scroll to Top