Mushfiqur Rahim Ball Handling: मुशफिकुर रहीम हाल ही में अजीबोगरीब तरह से आउट के कारण सुर्खियों में रहे. अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है. मुशफिकुर पर ‘हैंडलिंग द बॉल’ के कारण स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगाए गए. बांग्लादेश के ही एक टीवी चैनल ने उन पर इस तरह के आरोप लगाए. अब रहीम ने इस टीवी चैनल को कानूनी नोटिस जारी किया है.
‘हैंडलिंग द बॉल’ आउट हुए थे मुशफिकुरमीरपुर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम इस तरह आउट हुए थे. उन्होंने स्टंप के पास खड़े होकर गेंद को दूर ले जाने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल किया और न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन के ओवर के दौरान फील्डिंग में बाधा डालने के कारण उन्हें आउट करार दिया गया. इसी प्रक्रिया में रहीम बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्हें इस तरह से आउट किया गया. वह उन दुर्लभ क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए, जिनमें मोहिंदर अमरनाथ, मोहसिन खान, माइकल वॉन आदि शामिल हैं, जिन्हें इस तरह से आउट करार दिया गया.
मुशफिकुर रहीम से माफी मांगी
घटना के बाद, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के एक चैनल -एकटोर टीवी- ने 6 दिसंबर को आरोप लगाया कि ये आउट होना स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ा हो सकता है. बाद में चैनल ने इस खबर को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटा दिया और मुशफिकुर रहीम से माफी मांगी. इस स्टार खिलाड़ी ने अब रिपोर्ट के साथ उन्हें बदनाम करने के लिए एकटोर टीवी को कानूनी नोटिस भेजा है.
क्या है ‘Handled the Ball’ नियम?
मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा बनाए गए नियम इस को ‘हैंडल्ड द बॉल’ कहते हैं. दरअसल, यह क्रिकेट में किसी बल्लेबाज को आउट करार देने का एक तरीका है. Law 33 के अनुसार, कोई बल्लेबाज यदि गेंद को खेलने के बाद अगर जानबूझकर हाथ या हाथों से गेंद को दूर करने का प्रयास करता है तो ऐसे में विपक्षी टीम की अपील पर उसे ‘Handled the Ball’ के तहत आउट दिया जा सकता है.
90,000 voters must choose to retain service status or remain on local list
DEHRADUN: As the Election Commission of India (ECI) prepares to launch Special Intensive Revision (SIR) in Uttarakhand, nearly…

