Uttar Pradesh

मकराना के मार्बल से तैयार हुआ है रामलला का आसन, अयोध्या में इस पर विराजमान होंगे भगवान राम



हाइलाइट्सअयोध्या के श्रीराम मंदिर में मकराना की अहम भूमिकामंदिर में मकराना के सफेद मार्बल का काफी उपयोग हुआ हैफर्श के सफेद मार्बल और उस पर इन-ले वर्क का काम मकराना में हुआ हैनागौर. अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आ रही है. अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण में नागौर के मकराना का भी अहम योगदान है. मकराना के मार्बल से भगवान राम का आसन तैयार किया गया है. गर्भगृह में जिस मार्बल की आसन शिला पर श्रीराम विराजेंगे उसको मकराना में तैयार किया गया है. अयोध्या के श्रीराम मंदिर में मकराना के मार्बल का काफी उपयोग हुआ है. गर्भगृह और फर्श में मकराना का सफेद मार्बल लगाया गया है.

इस तैयार करने वाली फर्म राना मार्बल के निदेशक हुकमाराम चौधरी और धर्माराम चौधरी ने हाल ही में बोरावड़ रोड पर अपने प्रतिष्ठान पर एक कार्यक्रम आयोजित कर आसन शिला को आम नागरिकों के दर्शनों के लिए रखवाया. आसन शिला के दर्शन करने आए लोगों ने श्रीराम मंदिर निर्माण में मकराना की महत्वपूर्ण भूमिका पर गर्व का अनुभव किया.

श्रद्धालुओं ने श्रीराम के चरणों में लगाया ध्यानसफेद झक संगमरमर से निर्मित आसन शिला के पूरे पेडेस्टल का नाप 6 फीट चार इंच बाई 8 फीट डेढ़ इंच है. इसकी ऊंचाई 3 फीट साढ़े चार इंच है. मंदिर के गर्भगृह के निर्माण में 13,300 घन फीट नक्काशीदार संगमरमर का उपयोग किया गया है. जबकि 95,300 वर्ग फीट मार्बल फर्श और क्लैडिंग के लिए काम में लिया गया है. फर्श के सफेद मार्बल और उस पर इन-ले वर्क का काम हुक्माराम और धर्माराम चौधरी ने किया है.

रामलला की प्रतिमा गर्भगृह में विराजमान होगीफर्श की मजबूती के लिए सफेद मार्बल स्लैब 35 एमएम मोटाई का लगाया है. सदियों तक मकराना का सौभाग्य रहेगा कि यहां का मार्बल श्रीराम मंदिर के फर्श पर जड़े जाने के बाद विश्वभर के रामभक्तों के पगफेरे (पदार्पण) का साक्षी बनेगा. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है. जनवरी में मंदिर में मूर्ति की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के काम में भी दिन-प्रतिदिन तेजी लाई जा रही है. रामलला की प्रतिमा गर्भगृह में विराजमान होगी. भगवान राम की यह प्रतिमा जिस आसन पर स्थापित की जाएगी उस पर लगने वाली मार्बल की शिलाएं मकराना में तैयार की गई हैं.

मकराना को मिला बड़ा सौभाग्ययह मकराना का सौभाग्य है कि श्रीराम मंदिर में मकराना की खदानों से निकलने वाले सफेद मार्बल का काफी उपयोग हुआ है. इससे फर्श के अलावा गर्भगृह में नक्काशी का काम हुआ है. वहीं मंदिर के पिल्लर मार्बल से बनाए गए हैं. अयोध्या में भगवान श्रीराम का सिंहासन बनकर तैयार हो गया है. उस पर सिर्फ सोने की परत चढ़ानी बाकी है.
.Tags: Ayodhya, Jai Shri Ram, Nagaur News, Rajasthan news, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 19:56 IST



Source link

You Missed

Supreme Court to hear pleas challenging EC’s pan-India electoral roll revision on November 11
Top StoriesNov 7, 2025

सर्वोच्च न्यायालय 11 नवंबर को विपक्षी चुनाव आयोग के देशव्यापी मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ याचिकाओं की सुनवाई करेगा

चुनाव आयोग ने अदालत को यह भी सूचित किया कि नाम हटाने के खिलाफ किसी भी मतदाता द्वारा…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

पच्चीस साल पुरानी रेसिपी… यह बालूशाही बनी अलीगढ़ की पहचान, त्योहारों में रहती है आउट ऑफ स्टॉक

अलीगढ़ के सेंटर पॉइंट पर एक अनोखी मिठाई का स्वाद मिलेगा, जिसे देसी घी की बालूशाही कहा जाता…

Scroll to Top