Sports

Captain Tim Southee Statement on pitch wicket New Zealand beat bangladesh 2nd test | BAN vs NZ: जीत मिली, फिर भी पिच को लेकर गुस्साए कप्तान टिम साउदी! बोले- आज तक ऐसा नहीं देखा



Tim Southee Statement, NZ vs BAN 2nd Test : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से मात दी. इसी के साथ बांग्लादेश पहली बार इस टीम को टेस्ट सीरीज में हराने में नाकाम रहा. ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही. न्यूजीलैंड भले ही दूसरा टेस्ट मैच जीता, लेकिन कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया.
एजाज के बाद चमके फिलिप्सलेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल (57 रन देकर 6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर की शानदार पार्टनरशिप से न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को चौथे दिन बांग्लादेश को 4 विकेट से मात दी. वर्षा बाधित इस टेस्ट को जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 137 रन का लक्ष्य मिला लेकिन टीम 69 रन तक 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. पहली पारी में 72 गेंद में 87 रन बनाकर टीम को मुश्किल से उबारने वाले फिलिप्स एक बार फिर ‘संकटमोचक’ बने. उन्होंने दूसरी पारी में 48 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए और सैंटनर के साथ 7वें विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी की. सैंटनर ने 39 गेंद में 3 चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 35 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने दूसरी पारी में 52 रन देकर 3 जबकि तैजुल इस्लाम ने 58 रन देकर 2 विकेट लिए. 
टिम साउदी का पिच पर बड़ा बयान
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने जीत के बाद कहा, ‘मीरपुर का विकेट संभवतः मेरे करियर का सबसे खराब विकेट है, बल्ले और गेंद के बीच संतुलन का दारोमदार गेंदबाजों के हाथ में था. यदि आप ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर जैसे खिलाड़ियों को देखें, तो ये कुछ अन्य की तुलना में अधिक आक्रामक शैली थी. बस उनके खेल और इस पिच पर भरोसा करके, आप अब भी अपने तरीके से खेल सकते हैं. खासकर पहली पारी में बांग्लादेश ने ये दिखाया भी.’
फिलिप्स की तारीफ
साउदी ने ग्लेन फिलिप्स की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘पहली पारी में ग्लेन फिलिप्स ने हमें मैच में बनाए रखा. जब चीजों के जल्दी घटित होने की उम्मीद हो तो ये आसान काम नहीं होता है. गेंदबाज अपनी योजनाओं पर अड़े रहे. एजाज ने 6 विकेट लिए, जो उनके लिए एक बड़ा इनाम है. जीतना अच्छा है, खासकर ऐसी पिच पर.’ बांग्लादेश ने पहली पारी में 172 जबकि न्यूजीलैंड ने 180 रन बनाए थे. बता दें कि बांग्लादेश ने पहला मैच 150 रन से जीता था और उसके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका था लेकिन ये संभव नहीं हो पाया.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!

फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
Top StoriesNov 5, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा माहादेव बेटिंग ऐप के भागीदारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव बेटिंग ऐप के सह-संस्थापक महादेव…

Dutch national arrested from Gwalior Airport for possessing GPS device sans permission
Top StoriesNov 5, 2025

नीदरलैंड का नागरिक ग्वालियर हवाई अड्डे से गिरफ्तार, अनुमति के बिना जीपीएस डिवाइस के साथ पाया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे से एक डच नागरिक को ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम (जीपीएस) डिवाइस के…

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route

Scroll to Top