Sports

India lost Pakistan U 19 Asia Cup match highlights Azan awais Zeeshan sachin dhas shines murugan ind vs pak | IND vs PAK: भारत की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने U-19 एशिया कप में 8 विकेट से रौंदा



India vs Pakistan, U-19 Asia Cup : भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में रविवार को खेले गए अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के मुकाबले में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाए जिसके बाद पाकिस्तान ने 47 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान की इस जीत में अजान अवैस ने बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने 105 रनों की नाबाद पारी खेली. 
अजान के सामने बेबस से दिखे भारतीय गेंदबाजअजान (Azan Awais) के सामने भारतीय गेंदबाज बेबस से दिखे. अजान नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे और जैसे क्रीज पर जम गए. उन्होंने 130 गेंदों पर 105 रन की नाबाद पारी में 10 चौके जड़े. उनके अलावा ओपनर शाहजाब खान ने 63 रनों का योगदान दिया. अजान और शाहजाब ने दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की पार्टनरशिप की. कप्तान साद बेग 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 51 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का जड़ा. साद और अजान ने मिलकर 125 रनों की अविजित पार्टनरशिप की.
भारत ने आजमाए 7 गेंदबाज
भारतीय गेंदबाजों ने मुकाबले में काफी निराश किया. केवल मुरुगन अभिषेक ही 2 विकेट ले सके. भारत के 7 गेंदबाजों ने बॉलिंग की, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए. मुशीर खान ने 4 ओवर में 32 रन लुटाए. वहीं, नमन तिवारी ने 8 ओवर में 49 रन दिए. राज लिम्बानी ने 10 ओवर फेंके और 44 रन दिए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया. 
आदर्श, उदय और सचिन ने किया प्रभावित
इससे पहले भारत के लिए 18 वर्षीय ओपनर आदर्श सिंह (Adarsh Singh), कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) और सचिन दास (Sachin Dhas) ने बल्ले से दम दिखाया. आदर्श ने 81 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन जोड़े. आदर्श ने कप्तान उदय सहारन (60) के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े. उदय ने 98 गेंदों का सामना किया और 5 चौके की मदद से 60 रन जोड़े. फिर 7वें नंबर पर उतरे सचिन दास ने तेजी से रन बटोरे और 58 रन का योगदान दिया. टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के भी सचिन ने लगाए. सचिन दास ने 42 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के जड़े. टीम के लिए 5 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए. 



Source link

You Missed

MHA extends CAA cut-off date to 31 December 2024, easing citizenship process for persecuted minorities
Top StoriesSep 3, 2025

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने CAA की समय सीमा 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी, और प्रतिशोधी अल्पसंख्यकों के नागरिकता प्रक्रिया को आसान किया

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत प्रवेश की समय सीमा को…

Trump says India kills us with tariffs, claims Delhi now offers 'no tariffs' to America
Top StoriesSep 3, 2025

ट्रंप कहते हैं कि भारत हमें करों से मारता है, दावा करते हैं कि दिल्ली अब अमेरिका को ‘करों के बिना’ देती है

अमेरिका और भारत के बीच के संबंध अच्छे हैं, लेकिन कई सालों से यह एकतरफा था। भारत की…

BSF sets up ‘School of Drone Warfare’ to train specialised drone commandos, drone warriors
Top StoriesSep 3, 2025

बीएसएफ ने ‘ड्रोन युद्ध विद्यालय’ स्थापित किया है जिसमें विशेषज्ञ ड्रोन कमांडोज़ और ड्रोन योद्धाओं को ट्रेन करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा

अनुसूचित अधिकारियों के अनुसार, इस स्कूल में सिम्युलेटर और जीवंत ड्रोन उड़ान के क्षेत्र, यूएवी में लोडिंग के…

Scroll to Top