IND vs SA, 1st T20 Weather Report: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है. इस दौरे का आगाज आज(10 दिसंबर) से टी20 मैच के साथ होना है. तीन टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में है. सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे, लेकिन मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. डरबन में होना यह मैच एक कारण के चलते रद्द हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो फैंस का मजा किरकिरा होने वाला है.
इस वजह से रद्द हो सकता है मैचडरबन से बुरी खबर यह है कि मौसम मैच करने के बिल्कुल पक्ष में नहीं लग रहा है. रविवार को यहां बारिश की संभावना है. एक्यूवेदर के अनुसार दिन में बादल छाए रहेंगे और दिन भर गरज के साथ बारिश पड़ने का अनुमान है. बारिश की संभावना 55 फीसदी है और रात में यह बढ़कर 58 फीसदी हो सकती है. बता दें कि मैच साउथ अफ्रीकी समयानुसार शाम 4 बजे शुरू होने वाला है. ऐसे में अगर ज्यादा बारिश हुई तो रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.
टॉस रहेगा अहम
इस मैच में टॉस बेहद अहम रहने वाला है. जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैदान पर दूसरी पारी में बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के तहत फैसला हो सकता है. इसके अलावा 84-85 प्रतिशत आर्द्रता के साथ नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. पहली पारी में गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है.
दोनों टीमों के ऐसे हैं आंकड़े
भारत और साउथ अफ्रीका ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 24 टी20 मैच खेले हैं. भारत ने इनमें से 13 और साउथ अफ्रीका ने 10 जीते हैं. एक मैच ऐसा था, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. इन टीमों के बीच पिछले 5 टी20 मैचों (जिनका रिजल्ट आया) के आंकड़े देखें तो भारत ने 3 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीते हैं. वहीं, 2007 वर्ल्ड कप के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारतीय टीम डरबन में टी20 मैच खेलेगी .
टीम इंडिया का टी20 स्क्वॉड: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वॉड: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी (पहला और दूसरा T20I), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा T20I), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स.
Family of Indian-origin truck driver in US crash denies intoxication charges; calls for government intervention
CHANDIGARH: The 21-year-old Indian-origin truck driver Jashanpreet Singh, accused of causing a semi-truck crash that left three people…

