Health

बार-बार आती छींक ने बढ़ा दी टेंशन? इन घरेलू उपायों से मिलेगी राहत



How To Get Rid Of Continuous Sneezing: छींक आना बेहद कॉमन है, लेकिन सर्दियों या मौसम बदलने पर इसकी फ्रीक्वेंसी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. अगर बार-बार छींक आने लगे तो ये आपकी डेली एक्टिविटीज एक्टिविटीज पर बुरा असर डाल सकती है. आपके कई काम प्रभावित हो सकते हैं. ज्यादा छींक आने पर आपके आसपास के लोगों को भी संक्रमण का खतरा पैदा हो जाता है. आइए जानते हैं कि कौन कौन से उपायों के जरिए आप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं.
छींक आने के उपाय
1. गुनगुना पानी पिएंसर्दी के मौसम में छींक आने पर आप ठंडा या रूप टेम्प्रेचर पर रखा हुआ पानी न पिएं, बल्कि इसे गुनगुना करके सेवन करें. इसे अलावा अदरक की चाय, हॉट सूप पीने से नाक की नलियों में आसानी से ब्लॉकेज खुल सकता है और छींकने की समस्या से राहत मिल सकती है.
2. अदरक और शहद का सेवनअदरक और शहद का मिश्रण छींक को कम करने में मदद कर सकता है. एक छोटे से अदरक के  टुकड़े अदरक को पीस लें और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं. इसका सेवन करेंगे तो छींक से छुटकारा मिल सकता है.
3. अंगूर खाएंअंगूर में मौजूद विटामिन सी छींक को कम करने में मदद कर सकता है. रोजाना कुछ अंगूर खाना आपके शरीर को विटामिन सी प्रदान करेगा जिससे आप छींकने से बच सकते हैं. इसके अलावा आप संतरा और नींबू भी फायदेमंद साबित हो सकता है.
4. स्टीम थेरेपीस्टीम थेरेपी छींक को कम करने का एक बेहद कारगर उपाय है. इसके लिए आप एक कटोरी में पानी को बॉयल कर लें और इसमें बाम मिला लें. अब तौलिये की मदद से भांप सूंघें. ऐसा करने से बंद नाक खुल सकते हैं और छींक का नामोनिशान मिट सकता है.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

39 साल पहले कुछ ऐसा हुआ, असर अब दिख रहा! कुत्तों का बदलने लगा है रंग...
Uttar PradeshOct 31, 2025

छठ पूजा के बाद घर वापसी में नहीं होगी दिक्कत, DDU मंडल से मिल रही स्पेशल ट्रेनों की सुविधा, देखें पूरी लिस्ट

छठ पूजा के बाद प्रवासियों की घर वापसी के लिए रेलवे ने खास ट्रेनें चलाईं छठ पूजा के…

19 rescued after Powai studio hostage drama; suspect killed in encounter
Top StoriesOct 31, 2025

पोयाई स्टूडियो में हिरासत में लेने की घटना के बाद 19 लोगों को बचाया गया, पुलिस ने आतंकवादी को मार गिराया

मुंबई: गुरुवार को मुंबई के पोया क्षेत्र में एक स्टूडियो में 17 बच्चों और दो वयस्कों को एक…

Scroll to Top