Uttar Pradesh

WPL Auction: वृंदा दिनेश बनीं सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय! 1.3 करोड़ देकर यूपी वॉरियर्ज ने किया टीम में शामिल



लखनऊ. महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में यूपी वॉरियर्ज ने वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया. गौरतलब है कि वृंदा दिनेश का बेस प्राइस महज 10 लाख रुपए था लेकिन नीलामी में उन्हें 13 गुना ज्यादा कीमत मिली. वृंदा दिनेश ने पिछले दो सीजन में कर्नाटक के लिए शानदार बल्लेबाजी की है. वह बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं और लगातार बड़ी पारियां खेलने में भी सक्षम हैं. हाल ही में इंग्लैंड ए के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में वह भारत ए महिला टीम का हिस्सा थीं.

महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान गुजरात और आरसीबी ने वृंदा को अपनी टीम में शामिल करने में रुचि दिखाई, लेकिन अंत में यूपी ने 1.3 करोड़ की कीमत देकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. गौरतलब है कि वृंदा इस सीजन एक करोड़ से ज्यादा कीमत पर बिकने वाली पहली भारतीय हैं.

एसीसी इमर्जिंग कप से शुरू हुई थी चर्चाघरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाली वृंदा दिनेशने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते सभी टीमें उन्हें खरीदने के लिए बेताब थी. 22 वर्षीय वृंदा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. हाल ही में उन्हें इंडिया-ए की स्क्वाड में जगह मिली थी. ऑफ सीजन में इन्होंने पांचों फ्रेंचाइजियों को ट्रायल दिए थे. इस साल की शुरुआत में सीनियर महिला एकदिवसीय प्रतियोगिता में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं. वह पहली बार हांगकांग में एसीसी इमर्जिंग कप में चर्चा में आई थीं. भारत ने यह खिताब जीता था और वृंदा इस टीम का हिस्सा थीं. वह शुरुआती टीम में नहीं थीं, लेकिन गेंदबाज एस यशाश्री के चोटिल होने के बाद वह टीम में शामिल हुईं. फाइनल में उन्होंने 29 गेंदों में 36 रन बनाकर प्रभावित किया। इस मैच में टीम इंडिया सात विकेट खोकर 127 रन ही बना पाई थी। इसके बावजूद भारत यह मैच जीतने में सफल रहा था.
.Tags: Cricket, Lucknow news, Sports news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 17:06 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 28, 2025

बाल देखभाल टिप्स: महंगे शैंपू नहीं…. बाल झड़ना होगा बंद! ये हरा ड्रिंक बनाएगा जड़ों को स्टील जितना मजबूत – उत्तर प्रदेश समाचार

आज की व्यस्त जीवनशैली, प्रदूषण और असंतुलित खानपान के कारण बालों का झड़ना अब सिर्फ बढ़ती उम्र की…

authorimg
Uttar PradeshOct 28, 2025

आज का वृषभ राशिफल : नहीं लगेगा मन, भारी पड़ सकती है सेहत के प्रति लापरवाही, वृषभ राशि वाले आज दान करें ये चीज – उत्तर प्रदेश न्यूज

28 अक्टूबर 2025 का वृषभ राशिफल: आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है, जिसमें पूर्वाषाढ़ा…

Scroll to Top