Sports

Wrestling federation much delayed elections on 21 december result on same day wfi | रेसलिंग फेडरेशन के चुनावों की तारीख आई सामने, एक दी दिन में आ जाएगा रिजल्ट



Wrestling Federation Elections: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनावों की तारीख सामने आ गई है. एक ही दिन में चुनाव और परिणाम भी आ जाएगा. खेल मंत्रालय ने लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की अध्यक्षता वाले रेसलिंग फेडरेशन को निलंबित कर दिया था, जब कई पहलवानों ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था.
21 दिसंबर को ही रिजल्टरिटर्निंग पोलिंग ऑफिसर ने शनिवार को पुष्टि कर दी कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनाव 21 दिसंबर को होंगे. वोटों की गिनती के बाद उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. ये फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक को रद्द करने के बाद आया है. इससे नए डब्ल्यूएफआई गवर्निंग बॉडी के चुनाव की प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त हो गया है. चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची की तैयारी और प्रदर्शन तक के सभी चरण (7 अगस्त को) पूरे हो चुके थे और मतदान, वोटों की गिनती और परिणाम की घोषणा जैसी अलग-अलग गतिविधियां बाकी हैं.’
7 अगस्त को बनाई गई थी मतदाता सूची
निर्वाचन अधिकारी जस्टिस (रिटायर्ड) एम एम कुमार के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मतदान, मतगणना और नतीजों की घोषणा एक ही दिन में हो जाएगी. चुनाव के नतीजे पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित रिट याचिका के नतीजे पर निर्भर होंगे. चुनाव आमसभा की विशेष बैठक के दौरान होंगे और 7 अगस्त को बनाई गई मतदाता सूची के अनुरूप होंगे. बयान में कहा गया, ‘डब्ल्यूएफआई के चुनाव पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने 11 अगस्त को रोक लगा दी थी जिसकी वजह से 12 अगस्त को चुनाव नहीं हो सके. सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटा दी है और अब चुनाव की बाकी प्रक्रिया संशोधित कार्यक्रम के अनुसार उसके आगे से 21 दिसंबर को होंगी.’
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ किए थे प्रदर्शन
भारतीय वुशू महासंघ के प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा की अगुआई में इस समय आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति डब्ल्यूएफआई के रोजमर्रा के काम का संचालन कर रही है. खेल मंत्रालय ने बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता वाले महासंघ को निलंबित कर दिया था. भारत के शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर प्रदर्शन किया था. (एजेंसी से इनपुट)



Source link

You Missed

Making efforts to ensure JPC on 130th Constitution Amendment Bill has representation of all parties: Om Birla
Top StoriesNov 10, 2025

संसदीय समिति के गठन के लिए 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर सभी दलों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं: ओम बिरला

विपक्षी दलों में से कांग्रेस और ऑल इंडिया ट्रिनमूल कांग्रेस ने पहले ही निर्णय ले लिया है कि…

A Comparison – Hollywood Life
HollywoodNov 10, 2025

हॉलीवुड जीवन में एक तुलना

हैलोवीन के बाद भी, ग्विलेर्मो डेल टोरो ने साहित्य के सबसे प्रसिद्ध प्रेत को जीवित किया। उनकी नवीनतम…

फराह की शादी पर शाहरुख के कन्‍यादान का वीडियो वायरल, फिल्ममेकर ने जताई हैरानी
Uttar PradeshNov 10, 2025

सर्दियों में डैंड्रफ से है परेशान, छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय; तुरंत होगा इस समस्या का समाधान – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या आम है सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, और इस मौसम में…

Scroll to Top