Suryakumar Yadav Statement, IND vs SA: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत रविवार यानी 10 दिसंबर से करेगी. डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले टीम की कप्तानी संभाल रहे धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ओपनिंग पर बात की.
टीम कॉम्बिनेशन पर बोले सूर्या
कप्तान सूर्यकुमार यादव से टी20 सीरीज में टीम कॉम्बिनेशन पर सवाल हुआ. उन्होंने इस बारे में कुछ बताया को नहीं लेकिन कहा कि टीम कॉम्बिनेशन उनके दिमाग में है. उन्होंने कहा, ‘संयोजन हमारे दिमाग में है. हम जानते हैं कि कल कौन पारी का आगाज करेगा और शायद हम प्रैक्टिस सेशन के बाद ही अंतिम फैसला करें. हां, हमारे पास छठे गेंदबाज के काफी विकल्प हैं.’ कप्तानी के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं. बस खिलाड़ियों को एकजुट रखना होता है और ये टीम काफी शानदर है.’
वर्ल्ड कप फाइनल की हार से निराश
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार को स्वीकार किया कि विश्व कप फाइनल (ODI World Cup Final) में मिली निराशाजनक हार को भुलाना काफी मुश्किल है. उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली जीत को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाला करार दिया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले घरेलू मैदान पर 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी. सूर्यकुमार चोटिल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया से जीत ने बढ़ाया मनोबल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 की पूर्व संध्या पर कहा, ‘वर्ल्ड कप की हार निराशाजनक थी और इसे भुला पाना काफी मुश्किल है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिली जीत मनोबल बढ़ाने वाली थी. हालांकि ये अलग फॉर्मेट में मिली थी.’ उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम को निर्भीक क्रिकेट खेलने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्भीक क्रिकेट खेला और हमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा ही खेलने की जरूरत है. मैंने खिलाड़ियों से कहा कि वे वैसा ही क्रिकेट खेले जैसा वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हैं.’ (PTI से इनपुट)
‘Looking forward to joining new government,’ says Chirag, reiterates Nitish Kumar ‘should continue’ as CM
Chirag, who was once seen as a bete noire of the JD(U) supremo, also blamed the opposition for…

