Uttar Pradesh

मिनी समोसा और 2 तरह की चटनी…किमत सिर्फ 1 रुपए पीस, करारा और दमदार स्वाद है लाजवाब, आप भी चखें



धीर राजपूत/फिरोजाबाद: समोसा हर भारतीयों की पहली पसंद होती है, जिसे लोग बेहद ज्यादा पसंद करते हैं. सुबह हो शाम, समोसा चाय या कोल्ड्रिंक के साथ हमेशा पसंद किया जाता है. लेकिन फिरोजाबाद के आसफाबाद चौराहे पर एक ठेले पर मिनी समोसा तैयार होता है. जो एक दम छोटा पैक बड़ा धमाका है. देखने में ये जितने छोटे हैं स्वाद में ये बड़ों-बड़ों को टक्कर देते हैं. लोग मिनी सोमोसे के दीवाने हैं और बहुत दूर-दूर से खाने भी आते हैं. शाम को ठेले पर खूब भीड़ दिखाई देती हैं. यहां आज भी समोसे सिर्फ 1 रुपये प्रति पीस मिलते हैं.

फिरोजाबाद के आसफाबाद चौराहे पर मिनी समोसा का ठेला लगाने वाले दुकानदार रंजिश कुमार का कहना है कि वह इन मिनी समोसे को बिल्कुल शुद्ध तरीके से और छोटे साइज में तैयार करते हैं. वह आलू को मंडी से नहीं खरीदते बल्कि गांव में जाकर किसानों से आलू लेकर आते हैं और इन्हें तैयार करते हैं. इसके साथ ही समोसे में डाले जाने वाले मसाले को घर पर मिक्सी से पीसकर तैयार करते हैं, जो समोसे का स्वाद बढ़ा देता है.

मिनी समोसा और 2 तरह की चटनीइसके साथ ही रंजिश ने बताया कि समोसे के साथ दो तरह की चटनी, पालक की चटनी और हरी मिर्च की चटनी दी जाती है. आज महंगाई के दौर में भी 1 रुपए का समोसा मिलता है. फिरोजाबाद के लोग यहां रोज समोसा चखने आते हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों और खास तौर से बच्चों को ध्यान में रखते हुए समोसे के साइज और दाम को कम रखा गया है. बच्चों की पहली पसंद हैं ये छोटे समोसे. खाने में यह समोसा बेहद ही करारा होता है.

क्या कहते हैं ग्राहक ?दुकानदार ने बताया कि उनका समोसा काफी दूर-दूर तक फेमस है. लोग चटखारे लेकर खाते हैं और घर के लिए पार्सल भी करवाते हैं. मिनी समोसा को खाने के लिए फिरोजाबाद शहर, शिकोहाबाद, मैनपुरी और इटावा से लोग आते हैं. वहीं ग्राहकों ने बताया कि वो काफी समय से यहां के समोसा खा रहे हैं. ऐसा स्वाद और कहीं नहीं मिलता. सस्ता होने के कारण साइज छोटा है, लेकिन टेस्ट जबरदस्त है. और 10 रुपये में पेट भर नाश्ता हो जाता है.
.Tags: Firozabad News, Food 18, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 14:19 IST



Source link

You Missed

Bribery Case Filed Against HCA Junior Selectors Over U-19 Picks
Top StoriesOct 16, 2025

यू-19 चयन के लिए हीसीए जूनियर चयनकर्ताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया

हैदराबाद: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के जूनियर चयन पैनल के अध्यक्ष और दो सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज…

Execution of Kerala nurse Nimisha Priya in Yemen stayed, SC told 'nothing adverse happening'
Top StoriesOct 16, 2025

केरल की नर्स निमिषा प्रिया की यमन में फांसी पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने बताया ‘कुछ भी खराब नहीं हो रहा’

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के भाग्य के बारे में अनिश्चितता के बीच, उच्चतम न्यायालय गुरुवार को सूचित किया…

Scroll to Top