Rinku Singh shared first experience with rahul dravid: भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 10 दिसंबर से टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन में खेलने उतरेगी. इससे पहले प्लेयर्स जमकर अभ्यास में लगे हुए हैं. भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने वहां की परिस्थितियों और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में पहली बार खेलने को लेकर बयान दिया है. रिंकू का मानना है कि भारत के मुकाबले अफ्रीकी पिचों पर ज्यादा उछाल है. इसके चलते ज्यादा ज्यादा करने की जरूरत भी है. राहुल द्रविड़ को लेकर भी उन्होंने क्या कुछ कहा… जानिए.
अफ्रीका पिचों पर काफी उछाल भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज रिंकू सिंह का मानना है कि दक्षिण अफ्रीकी पिचों की अतिरिक्त रफ्तार और उछाल को देखते हुए अतिरिक्त प्रयास और अभ्यास की जरूरत होगी. भारतीय टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद दक्षिण अफ्रीका की पिच के बारे में रिंकू ने कहा, ‘मैने जब यहां बल्लेबाजी की तो भारतीय विकेटों की तुलना में अधिक उछाल लगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘रफ्तार अधिक है लिहाजा तेज गेंदबाजी के खिलाफ अधिक अभ्यास करना होगा.’
— BCCI (@BCCI) December 9, 2023
कोच द्रविड़ को लेकर कही ये बात
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच रविवार, 10 दिसंबर को खेलेगी. रिंकू पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें स्वाभाविक खेल दिखाने के लिए कहा है. उन्होने बीसीसीआई टीवी पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘पहले सेशन का मैंने बहुत मजा लिया, चूंकि मौसम अच्छा था. राहुल द्रविड़ सर के साथ खेलने का मौका मिलना सुखद अहसास है. उन्होंने मुझे कहा कि अपने अंदाज में बल्लेबाजी करता रहूं और खुद पर भरोसा बनाये रखूं.’
मुझे खुद पर भरोसा है…
रिंकू ने कहा कि 2013 से पांचवें छठे नंबर पर खेलते रहने से उन्हें भारत के लिए भी यही जिम्मेदारी निभाने का भरोसा मिला. उन्होंने कहा, ‘मैं 2013 से उत्तर प्रदेश के लिए पांचवें या छठे नंबर पर खेल रहा हूं. लिहाजा मुझे इसकी आदत है. चार-पांच विकेट गिरने के बाद इस क्रम पर खेलना कठिन होता है, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है. मैं जितना संयम के साथ खेलूंगा, उतना ही अच्छा खेल सकूंगा.’
(PTI इनपुट के साथ)

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
PATNA: Bihar chief minister Nitish Kumar on Thursday met Union Home Minister Amit Shah at a hotel in…