Uttar Pradesh

साल 2024 में इन 4 राशि वालों की बदलेगी किस्मत, मिलेगा घर, वाहन और धन का सुख! ज्योतिष से जानें सब



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: नए साल की शुरुआत होने वाली है. 2024 का आगाज लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आएगा. ज्योतिषी गणना के मुताबिक इस नए साल की शुरुआत कन्या लग्न में हो रही है. लिहाजा यह साल कई मायनों में खास होगा. ग्रहों की चाल कई राशि वालो की किस्मत खोलेगी. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि यह नया साल चार राशि वालों को घर, फ्लैट, वाहन के अलावा कई सुख-सुविधाएं देगा.

इन चार राशियों में कर्क, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि शामिल हैं. आइए जानते हैं नया साल 2024 इनके लिए क्या क्या सौगातें लेकर आएगा और इन्हें क्या कुछ फायदा कराएगा.

कर्क राशि: कर्क राशि में मंगलयोग कारक है. इसके अलावा चन्द्रमा धन भाव कल देख रहा है. लिहाजा यह इन्हें नए घर, फ्लैट, वाहन या किसी बैठने वाली जगह का सुख दे सकती है.

कन्या राशि: नए साल में कन्या राशि के जातकों को भाग्योदय भाव को शुक्र देख रहा है. इसके अलावा गुरु की कृपा भी इनपर रहेगी. लिहाजा इस नए साल में यह नया घर और वाहन खरीद सकते हैं.

तुला राशि: तुला राशि वालो का शनि योग कारण है. नए साल में यह वाहन खरीद सकते हैं. इसके अलावा फैक्ट्री के लिए जमीन खरीदने की भी संभावना है.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों को नए साल में वाहन का सुख मिलेगा. इस राशि के लोग वाहन खरीद सकतें हैं. किसी के सहयोग से यह नया वाहन खरीद सकतें है. बता दें कि चंद्रमा इनके कार्यक्षेत्र में वृद्धि भी करेगा.

(नोट:यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Local18, Uttar pradesh news, Varanasi news, Zodiac SignsFIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 13:12 IST



Source link

You Missed

Arunachal IAS officer named in teen's suicide note arrested, refutes charges of sexual abuse
Top StoriesOct 27, 2025

अरुणाचल प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी को एक नाबालिग लड़की के आत्महत्या के पत्र में नामित किया गया, जिसे दुष्कर्म के आरोपों से इनकार किया गया

गुवाहाटी: अरुणाचल प्रदेश के आईएएस अधिकारी तलो पोटोम को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था, क्योंकि उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

पोल्ट्री फार्मिंग: तिरपाल, बुरादा और भूसी…सर्दी में मुर्गी पालन की ये तिकड़ी करेगी कमाल! डबल होगा मुनाफा

सर्दियों में मुर्गी पालन: किसानों के लिए उपयोगी टिप्स सर्दियों का मौसम जहां इंसानों के लिए चुनौती भरा…

Scroll to Top